PM Internship Scheme (Yojana) : युवाओं के सपनों की नई उड़ान।
PM Internship Scheme (Yojana) : युवाओं के सपनों की नई उड़ान।
पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) की शुरुआत 3, Oct. 24 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा की गई। जिसमें देश के पढे लिखे युवाओं को टॉप की कम्पनियों में इंटर्नशिप का नौकरी के अवसर प्रदान कर उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करना है। इस लेख में हम आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme) के बारे में तो बताएँगे ही। साथ ही साथ Yojana के उद्देश्य, लाभ-फायदे, पात्रता-अपात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में भी बताएँगे जिसे पढ़ कर आप भी योजना का लाभ आसानी से उठा पाएंगे।
PM Internship Yojana Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?
भारत सरकार की ओर से देश के युवक व युवतियों के लिए एक अनोखी पहलकी गई है। जैसा की आपको और हमे पता है, की देश में पढे लिखे युवाओं की बेरोजगारी कितनी बढ़ती जा रही है। अच्छी से अच्छी डिग्री होने के बाद भी देशभर में युवा नौकरीयों की तलाश में है। इस समस्या के निवारण करने हेतु वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 बजट में पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) का एलान किया था। जिसमें युवाओं को देशभर की जितनी भी टॉप की 500 MNC कम्पनियां है। उसमें इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होगा। और इंटर्नशिप करने के साथ-साथ छात्र-छात्रा को मासिक वेतन भी प्रदान किया जायेगा। देश के युवाओं की उम्मीदों को और भी आगे बढाने के लिए यह एक ऐसी पहल है। जिसमें युवाओं को नौकरी के लिए इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा इंटर्नशिप करने के बाद वह अच्छी से अच्छी कम्पनियों में जॉब कर पायेंगें। इंटर्नशिप करने से युवाओं का कौशल विकास भी होगा।
Read More :
1) बीमा सखी योजना All-inclusive facts 2) महिला सम्मान योजना All-inclusive facts
3) आवास योजना ग्रामीण All-inclusive facts 4) पीएम ई ड्राइव योजना All-inclusive facts
5) विद्या लक्ष्मी योजना All-inclusive facts 6) मंगला पशु बीमा योजना All-inclusive facts
PM Internship Scheme 2025 Detail View-पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 विस्तार में देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | पीएम इंटर्नशिप योजना |
किसने शुरू किया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
आरंभिक तिथी | 3, Oct. 24 |
उद्देश्य | इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को दूर करना |
लाभ-पात्र | भारत राज्य का प्रत्येक युवा |
मासिक वेतन वित्तीय सहायता | प्रति माह 5000 रू. |
इंटर्नशिप के अवसर | 80,000 व अधिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pminternship.mca.gov.in/login/ |
हेल्प लाइन नंबर | 1800116090 |
Table Of Contents
2) PM Internship Ke Labh-Fayde Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप के लाभ-फायदे क्या हैं?
3) Pradhan Mantri Internship Scheme Ki Visheshtayen Kya Hai? प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विशेषताएं क्या है?
4) Internship Scheme Ki Eligibility Kya Hai? इंटर्नशिप योजना की पात्रता क्या है?
5) Internship Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? इंटर्नशिप योजना की अपात्रता क्या है?
6) PM Internship 2025 Ke Tehat Milne Wali Bima Coverage Rashi Kitni Hogi? पीएम इंटर्नशिप 2025 के तहत मिलने वाली बीमा कवरेज राशि कितनी होगी?
7) PM Internship Yojana 2025 Ke Tehat Intern Ko Salary Amount Kitna Milega? पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत इंटर्न को कितनी वेतन राशि मिलेगी?
8) PM Internship Scheme (Yojana) Me Aavedan Karne Ke Liye Students Apni Profile Kaise Ready Kare? पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्रा अपनी प्रोफ़ाइल कैसे तैयार करें?
9) PM Internship Scheme Me Aavedan Karne Ke Liye Mukhya Dastavej Konse Hai? पीएम इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तवेज कौन से है?
10) PM Internship Scheme 2024 Registration Kaise Kare? पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
10.1) PM Internship Scheme 2024 Apply Online-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन करें।
10.2) PM Internship Yojana 2024 Apply Offline-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 ऑफलाइन आवेदन करें।
11) Conclusion
12) FAQ
1) PM Internship Scheme 2024 Ke Uddeshya Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 के उद्देश्य क्या हैं?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 (PM Internship Scheme 2024) के कई उद्देश्य है, जो निम्नलिखित है।
- बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान जायेंगे।
- आने वाले 4 से 5 वर्षों में 500 से अधिक MNC's कम्पनियों में 2 करोड़ से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप करने के साथ-साथ उनकी स्किल को भी डवलप किया जायेगा।
- प्रतिमाह मासिक वेतन के रूप मे 5 हजार रु. तक का वेतन भत्ता भी दिया जायेगा।
- आवेदन में चयनित युवाओं को पूरे एक वर्ष तक टॉप कि कम्पनी में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर दिया जायेगा।
- योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को समाप्त करना है।
2) PM Internship Ke Labh-Fayde Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप के लाभ-फायदे क्या हैं?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लाभ चयनित युवाओं के लिए निम्न प्रकार से है।
- Yojana के तहत सरकार द्वारा 500 से अधिक MNC व टॉप कम्पनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर दे रही है।
- साथ ही साथ 5 हजार रु. का मासिक वेतन का भुगतान भी प्रदान भी कर रही है।
- इंटर्न को सुरक्षा बीमा भी प्रदान किया जा रहा है। जिसका प्रिमियम भुगतान सरकार द्वारा देय होगा
- 6 हजार रु. आकस्मिक खर्चे का भी एक मुश्त भुगतान किया जायेगा।
- पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लाभ लडका लडकी दोनो उठा सकते हैं।
- इंटर्नशिप की समयावधि केवल एक साल की होगी। इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा । जिसके माध्यम से युवाओं को किसी भी बड़ी कम्पनी मे नौकरी अच्छे वेतन के साथ मिल सकती है।
3) Pradhan Mantri Internship Scheme Ki Visheshtayen Kya Hai? प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विशेषताएं क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की निम्न विशेषताएं है, जो इस प्रकार है।
- योजना के तहत इंटर्नशिप करने से कहीं युवा छात्र-छात्रा का कौशल विकास होगा।
- योजना की समय अवधि 1 वर्ष की रहेगी।
- इंटर्नशिप करने के दौरान छात्र-छात्रा को 5 हजार रु. की राशि वेतन के रूप में दि जायेगी।
- इंटर्नशिप के दौरान होने वाले आकस्मिक खर्चों के लिए छात्र-छात्रा को सरकार द्वारा 6 हजार रु. सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
- योजना के तहत इंटर्न की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा छात्र-छात्रा के लिए एक बीमा राशि निश्चित की जायेगी। जिसकी प्रिमियम भुगतान राशि सरकार द्वारा देय होगी।
Read More :
1) मातृत्व वंदना योजना All-inclusive facts 2) सूर्य घर योजना All-inclusive facts
3) महिला समृद्धि योजना All-inclusive facts 4) फसल बीमा योजना All-inclusive facts
5) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना All-inclusive facts 6) पोषण अभियान योजना All-inclusive facts
7) विश्वकर्मा योजना All-inclusive facts
4) Internship Scheme Ki Eligibility Kya Hai? इंटर्नशिप योजना की पात्रता क्या है?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में चयनित युवक-युवतियों को किस तरह से पात्र होना आवश्यक है। आइये इसकी पात्रता को ध्यान से समझते हैं।
- पीएम इंटनशिप स्कीम केवल भारत देश में ही मान्य है। तो आवेदक युवक व युवती भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- इंटर्न की आयु भी निश्चित की गई है। जो की 21 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- स्कीम हेतु आवेदक 10 वीं व 12 वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
- जो भी युवक व युवती इस स्कीम में आवेदन करना चाहते है। उसके पास ITI का डिप्लोमा या किसी पॉलीटेक्निक संस्थांन के डिप्लोमा का प्रमाण अन्यथा वह BBA, BCA, BA, B.COM, BSC जैसी डिग्री होना आवश्यक है।
- जिन उम्मीदवारों की वार्षिक आय 8 लाख रु. से अधिक है। वे इस Yojana में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
5) Internship Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? इंटर्नशिप योजना की अपात्रता क्या है?
इंटर्नशिप योजना (Internship Yojana) की अपात्रता इस प्रकार है।
- जो कोई भी छात्र-छात्रा भारतीय नागरिक नहीं है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत तय की गई निर्धारित आयु से अगर किसी छात्र-छात्रा की आयु कम या ज्यादा है। तो वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- जिस किसी परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- जो कोई भी छात्र-छात्रा 10 वीं व 12 वीं कक्षा पास नहीं है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
6) PM Internship 2025 Ke Tehat Milne Wali Bima Coverage Rashi Kitni Hogi? पीएम इंटर्नशिप 2025 के तहत मिलने वाली बीमा कवरेज राशि कितनी होगी?
पीएम इंटर्नशिप 2025 के तहत मिलने वाली बीमा कवरेज राशि कितनी होगी आए इसे जानते है।
- इंटर्नशिप स्कीम में चयनित युवा जो इंटर्नशिप के लिए चयनित किये गये है। सरकार द्वारा उन्हें बीमा कवरेज भी उपलब्ध करवाया जायेगा।
- सर्वप्रथम जो भी बीमा कवरेज की भुगतान राशि होगी। वह सरकार द्वारा देय होगी।
- जो बीमा कम्पनियों द्वारा कवरेज प्रदान किया जा रहा है। वह होगी (i) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कवरेज ii) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कवरेज।
- यदि कम्पनी का कोई दुर्घटना बीमा कवरेज का नियम हो तो वह इंटर्न को दुर्घटना बीमा का कवरेज दे सकती है।
7) PM Internship Yojana 2025 Ke Tehat Intern Ko Salary Amount Kitna Milega? पी.एम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत इंटर्न को कितनी वेतन राशि मिलेगी?
पी.एम इंटर्नशिप योजना 2025 में जो भी चयनित इंटर्न होंगे उन्हें कम्पनी में इंटर्नशिप करने के साथ -साथ प्रत्येक माह 5 हजार वेतन भी दिया जायेगा। 5 हजार की निश्चित वेतन राशि जो होगी उसमें कम्पनी द्वारा 500 रु. की CSR की फंडिंग द्वारा इंटर्न के खाते में सीधे ट्रासंफर की जायेगी। वही 4500 रू. राशि का भुगतान सरकार द्वारा देय होगा। इस तरह से कुल 5 हजार की राशि प्रतिमाह इंटर्न को दी जायेगी। इस Yojana के चलते सरकार द्वारा आकस्मिक खर्चे की एक मुश्त राशि भी निर्धारित गई है। जिसकी सहायता राशि 6 हजार रु. रखी गई है।
8) PM Internship Scheme (Yojana) Me Aavedan Karne Ke Liye Students Apni Profile Kaise Ready Kare? पीएम इंटर्नशिप स्कीम (योजना) में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्रा अपनी प्रोफ़ाइल कैसे तैयार करें?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम (योजना) में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्रा अपनी प्रोफ़ाइल पूर्ण रूप से इस तरह से तैयार कर सकता है।
- आपके पास पूर्ण स्नातक उत्तीर्ण होने की फाइनल मार्कशीट पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए। जिसे आपको पोर्टल पर अपलॊड करना होगा।
- यदि आपके पास ITI या पॉलीटेक्निक का कोई प्रभाव पत्र है। वह भी उस पोर्टल पर अपलोड करना है।
- आधार कार्ड की ई.केवाईसी होनी आवश्यक है।
- पहचान पत्र के सभी दस्तावेजों पर नाम, पता, उम्र, आदि पूर्णत: सही होने आवश्यक है।
- 10वी व 12वी की मार्कशीट होनी आवश्यक है।
9) PM Internship Scheme Me Aavedan Karne Ke Liye Mukhya Dastavej Konse Hai? पीएम इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तवेज कौन से है?
यदि कोई आवेदक पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना चाहता है। तो उसके पास निम्न दस्तावेज होने जरूरी है।
- आधार कार्ड / पहचान पत्र / वोटर आई.डी.
- अन्य डिप्लोमा होने का प्रमाण (ITI / पॉलीटेक्निक)
- स्नातक के उत्तीर्ण होने की मार्कशीट
- 10th 12th की उत्तीर्ण होने की मार्कशीट
- पासपोर्ट फोटो
- बचत खाता व खाता संख्यां
- ईमेल-आईडी
10) PM Internship Scheme 2024 Registration Kaise Kare? पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। जिसकी अन्तिम तिथी 25 अक्टूबर 2024 को थी। परन्तु इसकी अन्तिम तिथी को और भी आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदक अब इस योजना में आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन ही की जा सकेगी जो की निम्न प्रकार से होगी।
10.1) PM Internship Scheme 2024 Apply Online-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन करें।
10.2) PM Internship Yojana 2024 Apply Offline-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 ऑफलाइन आवेदन करें।
10.1) PM Internship Scheme 2024 Apply Online-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन करें।
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जो इस प्रकार है।
- सर्वप्रथम इच्छुक आवेदनकर्ता को पीएम इंटर्नशिप स्कीम के अधिकारिक पोर्टल (https://pminternship.mca.gov.in/login/) पर जाना होगा।
- अधिकारिक पोर्टल पर आने के बाद आपको वेबसाइट को लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के पश्चात् आपको आपकी समस्त जानकारियों का विवरण सही से पढकर भरना होगा। जैसे आपका नाम, सिटी का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता और भी कई विवरण आदि।
- समस्त जानकारियों को भर लेने के पश्चात् आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अब आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Yojana में सफलतापुर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Note : फॉर्म भरते वक्त समस्त जानकारी, डाक्यूमेंट्स, को अच्छे से पढ़ कर चेक कर के अपलोड एंड सबमिट करें।
Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण All-inclusive facts
2) पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण All-inclusive facts
3) विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण All-inclusive facts
4) मंगला पशु बीमा योजना पंजीकरण All-inclusive facts
5) मातृत्व वंदना योजना पंजीकरण All-inclusive facts
10.2) PM Internship Yojana 2024 Apply Offline-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 ऑफलाइन आवेदन करें।
Note : आपको बता दे योजना के तहत सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 में ऑफलाइन आवेदन की ऐसी कोई भी सुविधा चालू नहीं की गई है। जिससे आप योजना में आप ऑफलाइन आवेदन कर सके। योजना के तहत आप सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते है।
11) Conclusion
पीएम इंटर्नशिप स्किम (PM Internship Yojana) देश के युवक युवतियों को उत्तम रोजगार दिलाने की एक पहल है। जिसमें देश की टॉप 500 MNC’s कम्पनियों में युवाओं को इंटर्नशिप करने के साथ-साथ 5 हजार रु. भी वेतन रूप में दिये जायेंगें। जिससे देश में जितने भी पढ़े-लिखे युवा नौकरियों की मंदी के चलते बेरोजगार है। उन्हें इंटर्नशिप करने के पश्चात आसानी से किसी भी कम्पनी में रोजगार मिल जायेगा। जिससे वह आत्मनिर्भर होंगे। तथा वह वित्तीय परेशानियों से भी दूर होंगे।
12) FAQ
Ques. 1 पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है?
Ans. पीएम इंटर्नशिप स्कीम के दौरान जो भी चयनित युवा होंगे। उन्हें MNC कम्पनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान किया जायेगा वो भी मासिक वेतन के साथ।
Ques. 2 पीएम इंटर्नशिप के लिए कौन पात्र है?
Ans. पीएम इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत जिन युवाओं की आयु 21 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य हो तथा जिन्होने 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करी हो एवं जिसने स्नातक किया हो।
Ques. 3 पीएम इंटर्नशिप स्कीम में कितना पैसा मिलता है।
Ans. पीएम इंटर्नशिप के अन्तर्गत जो भी चयनित युवा इंटर्नशिप करता है। उसे महिने के 5000 रु. की राशि प्रदान की जाती है।
Ques. 4 पीएम इंटर्नशिप फ्री है? या पेड?
Ans. पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 (PM Internship Scheme 2025) में इंटर्न बंटने को 5 हजार रु. का मासिक भुगतान किया जाता है। तथा 6 हजार रु.का आकस्मिक खर्चे के लिए एक मुश्त भुगतान भी किया जाता है।
Ques. 5 पीएम इंटर्नशिप की अवधि कितनी है?
Ans. पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 (PM Internship Scheme 2024) के दौरान जो भी युवा इंटर्नशिप करता है। उसे इंटर्नशिप के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। तथा यह इंटर्नशिप पूरे एक साल की होती है।
एक टिप्पणी भेजें