Vishwakarma Yojana (2025) : आत्मनिर्भर कारीगर, समृद्ध भारत।
Vishwakarma Yojana (2025) : आत्मनिर्भर कारीगर, समृद्ध भारत।
नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे एक ऐसी योजना जिसके नाम से ही योजना का महत्व नजर आता है। विश्वकर्मा जिसका मतलब समस्त संसार की रचना करनेवाला। यह Yojana 17, Sep. 2023 को भारत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई। योजना का उद्देश्य समस्त विश्वकर्मा समुदाय, कारीगर और शिल्पकारों को कम से कम ब्याज दर पर ऋृण प्रदान कर उनकी प्राचीन कलात्मक संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस लेख में हम आपको विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojana 2025) क्या है? की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में तो बताएँगे ही। साथ-साथ योजना का उद्देश्य, लाभ-फायदे, विशेषताएं, पात्रता-अपात्रता, पंजीकरण कैसे करें? की सम्पूर्ण जानकारी भी देंगे। जिसे पढ़ कर आप भी योजना का लाभ आसानी से उठा सके। और योजना को विस्तार में जान सके।
Vishwakarma Yojana Kya Hai? विश्वकर्मा योजना क्या है?
हमारे भारत देश में प्राचीन काल से कलात्मक, रचनात्मक कला का इतिहास रहा है। जो विश्वकर्मा समुदाय, हस्तशिल्पकर्मियों, और कारीगरों द्वारा अपने हाथों से बनाया जाता था। जो भारत देश की संस्कृति को और भी उच्च स्तर तक लेकर जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश ये कलात्मक, रचनात्मक कला आधुनिक समय के साथ साथ धीरे धीरे लुप्त होती चली गई। इसी कमी को देखते हुए हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojana) का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य जो विश्वकर्मा समुदाय, कारीगरों और हस्तशिल्पियों की कलात्मक, रचनात्मक कला को जीवित रखना है। Yojana के तहत सरकार पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग प्रदान करेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिदिन 500 रु.की सहायता राशि भी दी जाएगी। और इसके साथ सरकार आधुनिक तकनीकी उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार का बैंक ट्रांसफर भी करेगी। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थि मुफ्त में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं। और विश्वकर्मा योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है। यदि कोई विश्वकर्मा समुदाय, कारीगर या हस्तशिल्पि अपना खुद का कोई व्यापार शुरू करना चाहता है। तो योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थि को 3 लाख तक का लोन प्रदान किया जाएगा। वो भी 5 प्रतिशत की आसान ब्याज दर पर। यह लोन भी दो चरणों में दिया जाएगा, पहले चरण में 1 लाख का लोन और दूसरे चरण में 2 लाख का लोन दिया जाएगा। जिससे विश्वकर्मा समुदाय, हस्तशिल्पकर्मि, और कारीगर आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
Read More :
1) बीमा सखी योजना Entire information 2) महिला सम्मान योजना Entire information
3) आवास योजना ग्रामीण Entire information 4) पीएम ई ड्राइव योजना Entire information
5) विद्या लक्ष्मी योजना Entire information 6) मंगला पशु बीमा योजना Entire information
PM Vishwakarma Yojana Details-पीएम विश्वकर्मा योजना विवरण देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | विश्वकर्मा योजना |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
प्रारम्भिक तिथी | 17, Sep. 2023 |
उद्देश्य | निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार हेतु लोन का प्रावधान |
लाभ-पात्र | विश्वकर्मा समुदाय, कारीगर और शिल्पकार |
ऋण राशि | 3 लाख |
विभाग | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, (एमओएमएसएमई) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | https://pmvishwakarma.gov.in/Home/ContactUs |
Table Of Contents
1) Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है?
2) Pradhanmantri Vishwakarma Yojana Ke Labh Or Fayde Kya Hai? प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ और फायदे क्या हैं?
3) PMVY 2025 Ki Visheshtayen Kya Hai? पीएमवीवाई 2025 की विशेषताएं क्या हैं?
4) PMVY Ke Tehat Kin-Kin Vyapariyon Ko yojana me Shamil Kiya Gya Hai? पीएमवीवाई के लिए किन-किन व्यापारियों को योजना में शामिल किया गया है?
5) Vishwakarma Yojana Ki Eligibility Kya Hai? विश्वकर्मा योजना की पात्रता क्या है?
6) P M Vishwakarma Yojana Me Aavedan Karne Ke Liye Mukhya Dastavej Konse Hai? पी एम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज कौन से है?
7) Vishwakarma Yojana Registration Kaise Kare? विश्वकर्मा योजना पंजीकरण कैसे करें?
7.1) PM Vishwakarma Yojana Online Apply-पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन।
7.2) PM Vishwakarma Yojana Offline Apply-पीएम विश्वकर्मा योजना ऑफलाइन आवेदन।
8) Conclusion
9) FAQ
1) Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है?
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना (Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana) के प्रमुख उद्देश्य निम्न लिखित है।
- Yojana का मुख्य उद्देश्य कलात्मक संस्कृति जो की छिपती जा रही है। उसे उजागर करना।शिल्पकारों व कारिगरों को बीना किसी गारन्टी के लोन मुहैया करवाना।
- कलात्मक शिल्पकारो व कारिगरों को आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य।
- वित्तीय सहायता प्रदान कर विश्वकर्मा समुदाय बढावा देना।
- डिजिटल लेनदेन को बढावा देना।
- कारिगरों व शिल्पकारों को प्रशिक्षण के माध्यम से सर्टिफिकेट के साथ-साथ 500 रु. प्रतिदिन की वेतन मुआवजा सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
2) Pradhanmantri Vishwakarma Yojana Ke Labh Or Fayde Kya Hai? प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ और फायदे क्या हैं?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (Pradhanmantri Vishwakarma Yojana) के विभिन्न प्रकार के लाभ और फायदे है। जो इस प्रकार है।
पीएम मान्यता विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र (PM Manayta Vishwakarma Certificate And Identity Card) : योजना के तहत उम्मीदवार को एक प्रमाण-पत्र व आई.डी कार्ड प्रदान किया जायेगा। जिस पर उसका डिजिटल नंबर मौजूद होगा। इस डिजिटल नंबर के माध्यम से वह पूर्ण रूप से इस योजना का हिस्सा बनने के साथ-साथ पात्र भी होगा।
कौशल उन्नति (Skill Upgradation) : हस्तशिल्पकारों के कौशल को और भी बढावा देना तथा वे हस्तशिल्पकार जो कलाकारी में हाथ से बने शिल्प को बनाते हैं। उन्हें नई तकनीकियों के उपकरण प्रदान कर पुरानी पारम्परिक हस्तकलाओं को जीवित रखना है। जिससे वह पूर्ण काल से चलती आ रही हस्तकलाओं को और भी बेहतरीन रूप प्रदान कर सके।
कौशल मूल्यांकन और बुनियादी प्रशिक्षण (Skills Assessment and Basic Training) :
कौशल मूल्यांकन : कौशल मूल्यान के आधार पर जो भी चयनित उम्मीदवार होगा। उसके कौशल की रुचि को जान कर जिस कौशल में वर्तमान के समय में वह रुचि रखते हैं। उसे जानकर उसी कौशल में उसे सुनिश्चित किया जायेगा। यह कौशल मूल्यांकन चयनित उम्मीदवारों के लिए सुनिश्चित रूप से निर्धारित किया जायेगा।
बुनियादी प्रशिक्षण : Yojana के तहत बुनियादी प्रशिक्षण हर विश्वकर्मा के लिए आवश्यक होगा। क्योंकि विश्वकर्मा ऋृण की पहली राशि को प्राप्त करने के लिए पात्र के लिए यह एक शर्त है। बुनियादी प्रशिक्षण विश्वकर्मा की कौशल स्तर को सुधारने, क्रेडिट सहायता प्राप्त करने, और उनके आधुनिक उपकरणों के लिए महत्वपूर्ण है। बुनियादी प्रशिक्षण 40 घंटे का होगा, जो 5-7 दिनों में पूरा किया जाएगा। व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण उपकरण और टूल्स शामिल होंगे। आधुनिक प्रशिक्षण ऑडियो-विजुअल उपकरण प्रशिक्षण को समर्थन देंगे। लगभग 40 घंटे के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्री, साथ ही टूलकिट पर मैनुअल, प्रिंटेड, इलेक्ट्रॉनिक और ऑडियो-विजुअल रूप में प्रदान की जाएगी। बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक लाभार्थी को मुफ्त आवास के साथ 500 रू. प्रतिदिन की वेतन मुआवजा सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
उन्नत प्रशिक्षण (Advance Training) : बुनियादी प्रशिक्षण के बाद जिन लाभार्थियों को कौशल उन्नयन में रुचि है, उन्हें निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर 15 दिनों/120 घंटे या उससे अधिक अवधि के लिए उन्नत प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया जाएगा। उन्नत प्रशिक्षण विश्वकर्मा के उद्यमिता ज्ञान को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्नत प्रशिक्षण से विश्वकर्मा का उद्यम को करने के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। प्रशिक्षण के अंत में, एक उचित मूल्यांकन किया जाएगा और सफल उम्मीदवारों को NSQF प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। वेतन मुआवजा सहायता 500 रु. प्रतिदिन के स्टाइपेंड के रूप में प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान बोर्ड और आवास सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
प्रशिक्षण स्टाइपेंड (Training Stipend) : योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन ₹500 का प्रशिक्षण स्टाइपेंड प्राप्त करने का अधिकार होगा।
टूलकिट प्रोत्साहन (Toolkit Incentives) : विश्वकर्मा योजना के तहत टूलकिट प्रोत्साहन, जो कि 15,000 रु. तक हो सकता है। जो प्रत्येक लाभार्थियों को कौशल मूल्यांकन के बाद और बुनियादी प्रशिक्षण की शुरुआत में प्रदान किया जाएगा। यह प्रोत्साहन लाभार्थियों को e-RUPI/e-वाउचर के माध्यम से सीधा लाभार्थी के खाते में वितरित किया जाएगा। जिसे वे निर्धारित केंद्रों पर जाकर उन्नत टूलकिट प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
ऋण सहायता (Credit Support) : योजना के तहत कारीगरों और हस्तशिल्पियों की कला और संस्कृति को बड़ावा देने के लिए 3 लाख तक के ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को ऋण दो भाग में दिया जाएगा। पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में 2 लाख दिए जाएंगे। पहले चरण के 1 लाख के ऋण को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को कौशल मूल्यांकन और मुख्य प्रशिक्षण को पूरा करना अनिवार्य है।
उद्यम विकास ऋण (Enterprise Development Loan) : उद्यम विकास ऋण के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को बिना किसी गारंटी के उद्यम विकास ऋण दान किया जाएगा। ऋण की कुल राशि 3 लाख होगी, जिसमें लाभार्थी पहले चरण में 1 लाख तक का ऋण और दूसरे चरण में 2 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। लाभार्थी को पहला ऋण चरण उस समय प्राप्त होगा जब वह MSDE द्वारा प्रदान की गई 5-7 दिन की बुनियादी प्रशिक्षण पूरी कर लेगा। और दूसरा ऋण चरण उन लाभार्थियों को प्राप्त होगा जिन्होंने पहले चरण का ऋण प्राप्त किया है, एक मानक ऋण खाता बनाए रखा है, और अपने व्यवसाय में डिजिटल लेन-देन को अपनाया है। या उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्हें दूसरे चरण का ऋण प्राप्त करने से पहले पहले चरण का ऋण चुकाना होगा। ऋण का भुगतान मासिक किश्तों में करना होगा जो इस प्रकार है।
भाग (Part) | ऋण की राशि रु. में (Amount of Loan In Rs.) | चुकौती की अवधि महीने में (Term of Repayment In Month) |
---|---|---|
1st Part | Up to 100000 | 18 month |
2nd Part | Up to 200000 | 30 month |
रियायती ब्याज और ब्याज छूट (Concessional Interest And Interest Rebate) : योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों को उद्यम विकास करने के लिए 3 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। जिसपर 5% की ब्याज दर को तय किया गया है। और साथ ही साथ 8% तक की सब्सिडी वित्तय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
क्रेडिट गारंटी (Credit Guarantee) : सभी स्वीकृत ऋणों के लिए A Grade Guarantee कवर को माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (CGTMSE) द्वारा कवर किया जाएगा। जो निम्नलिखित शर्तों के अधीन है, जो इस प्रकार है।
(i) पहले चरण के ऋण के लिए अधिकतम गारंटी कवरेज वर्ष के पोर्टफोलियो का 50% होगा।
(ii) दूसरे चरण के ऋण के लिए अधिकतम गारंटी कवरेज वर्ष के पोर्टफोलियो का 15% होगा।
पहले नुकसान की चूक (0 से 7.5%): 100% कवरेज
दूसरे नुकसान की चूक (7.5% से 20% तक): चूक पोर्टफोलियो का 80% कवरेजतीसरे नुकसान की चूक (20% से 50% तक): चूक पोर्टफोलियो का 60% कवरेज
पहले नुकसान की चूक (5% तक): 100% कवरेज
दूसरे नुकसान की चूक (5% से 15% तक): चूक पोर्टफोलियो का 80% कवरेज
कवरेज का विवरण निचे दिए गए तालिका में बताई गयी हैं।
भाग लेने वाले वित्तीय संस्थान (Participating Financial Institutions) : योजना के तहत निम्नलिखित वित्तीय संस्थान सम्मिलित है। जो इस प्रकार है। निर्धारित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियाँ और माइक्रो फाइनेंस संस्थाएँ इस योजना के तहत ऋण देने के योग्य हैं।
डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन (Incentives For Digital Transactions) : योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को डिजिटल का लेन देन करवाकर उन्हें आधुनिक तकनीक को उपयोग कर सशक्त बनाना है। जिससे वे डिजिटल लेन-देन को अपनाएं। और लाभार्थी के बैंक खाते में डिजिटल पैसो की भुगतान या प्राप्ति की जा सके। कारीगरों और हस्तशिल्पियों द्वारा किए गए डिजिटल लेन-देन को कैशबैक के माध्यम से प्रोत्साहित कर उनके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने की उम्मीद प्रयास भी है। यह प्रोत्साहन विश्वकर्मा के बीच डिजिटल भुगतान प्रणाली को अपनाने के लिए एक नई डिजिटल संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास है।
विपणन समर्थन (Marketing Support) : विश्वकर्मा के लिए बाजार लिंकज बनाना उनके जीवनयापन और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसके लिए विश्वकर्मा योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय, कारीगरों और हस्तशिल्पियों के उत्पादों के लिए विपणन और ब्रांडिंग समर्थन प्रदान करेगी। जिसमे गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग और प्रचार, ई-कॉमर्स, बाजार लिंकज, निर्यातक और व्यापारी, व्यापार मेले, पीएम विश्वकर्मा उत्पादों के सामूहिक प्रदर्शन के लिए सहायता शामिल है।
Read More :
1) मातृत्व वंदना योजना Entire information 2) सूर्य घर योजना Entire information
3) महिला समृद्धि योजना Entire information 4) फसल बीमा योजना Entire information
5) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना Entire information 6) पोषण अभियान (योजना) Entire information
3) PMVY 2025 Ki Visheshtayen Kya Hai? पीएमवीवाई 2025 की विशेषताएं क्या हैं?
पीएमवीवाई 2025 (PMVY 2025) की मुख्य विशेषताएं निम्नप्रकार से है।
- डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा।
- विश्वकर्मा समुदाय को एक नई पहचान दिलवाना।
- लुप्त हो रही हस्तकलाओं को बेहतरीन रूप प्रदान कर जीवित रखना।
- उम्मीदवारों के कौशल को उभारना।
- योजना के तहत कारीगरों को आधुनिक तकनिकीयों व उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाना ।
- Yojana के अन्तर्गत शिल्पकारों व कारिगरों को प्रमाण व पहचान पत्र भी दिये जायेंगे।
- योजना के तहत प्रशिक्षण करने वाले उम्मीदवार को प्रतिदिन के 500 रु. की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
4) PMVY Ke Tehat Kin-Kin Vyapariyon Ko yojana me Shamil Kiya Gya Hai? पीएमवीवाई के लिए किन-किन व्यापारियों को योजना में शामिल किया गया है?
पीएमवीवाई (PMVY) के तहत निम्न व्यापारियों शामिल किया गया है। जो इस प्रकार है।
- कारपेंटर (सुथार)
- नाव बनाने वाला
- अस्रकार
- लोहार
- हथौड़ा और टूल किट निर्माता
- मरम्मत करनेवाला
- मूर्तिकार
- पत्थर तोड़ने वाला
- सुनार
- कुम्हार
- मोची
- राजमिस्त्री
- टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता
- परंपरागत गुड़िया और खिलौना निर्माता
- नाई
- फूलों का हार निर्माता
- धोबी
- दर्जी
- मछली पकड़ने के जाल निर्माता
5) Vishwakarma Yojana Ki Eligibility Kya Hai? विश्वकर्मा योजना की पात्रता क्या है?
विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी निम्न प्रकार से पात्र होना आवश्यक है। जो इस प्रकार है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- जो भी आवेदक है। उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदक या उनके परिवार का कोई भी सदस्य (पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे) सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होने चाहिए।
- आवेदक के पास जाती प्रमाण पत्र और पेचान पत्र होना आवश्यक है।
- Yojana के तहत आवेदक कारीगर या हस्तशिल्पकार होना आवश्यक है।
- आवेदक विश्वकर्मा समुदाय का होना आवश्यक है।
6) P M Vishwakarma Yojana Me Aavedan Karne Ke Liye Mukhya Dastavej Konse Hai? पी एम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज कौन से है?
पी एम विश्वकर्मा योजना (P M Vishwakarma Yojana) में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज निम्न है। जो इस प्रकार है।
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आधार-कार्ड
7) Vishwakarma Yojana Registration Kaise Kare? विश्वकर्मा योजना पंजीकरण कैसे करें?
विश्वकर्मा योजना पंजीकरण (Vishwakarma Yojana Registration) आप निम्न प्रकार से कर सकते है। जो इस प्रकार है।
7.1) PM Vishwakarma Yojana Online Apply-पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन।
7.2) PM Vishwakarma Yojana Offline Apply-पीएम विश्वकर्मा योजना ऑफलाइन आवेदन।
7.1) PM Vishwakarma Yojana Online Apply-पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन।
- पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर "https://pmvishwakarma.gov.in/" जाना होना।
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन ड्रॉपडाउन मेनू से "CSC- ई-श्रमिक डेटा देखें" विकल्प को चुनें ताकि पीएम विश्वकर्मा में पंजीकरण के लिए उपलब्ध ई-श्रमिक डेटा देखा जा सके।
- CSC- ई-श्रमिक डेटा के विकल्प को चुनने के बाद योजना में उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- योजना में लॉगिन होने के बाद मांगी गई सारी जानकारी को एक-एक करके ध्यानपूर्वक भरें।
- सारी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ को संलग्न कर अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Note : मांगी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी को भरते वक्त और दस्तावेज़ को संलग्न करते वक्त सारी जानकारी और दस्तावेज़ को एक बार अच्छे से जाँच ले।
Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण Entire information
2) पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण Entire information
3) विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण Entire information
4) मंगला पशु बीमा योजना पंजीकरण Entire information
5) मातृत्व वंदना योजना पंजीकरण Entire information
7.2) PM Vishwakarma Yojana Offline Apply-पीएम विश्वकर्मा योजना ऑफलाइन आवेदन।
Note : पीएम विश्वकर्मा योजना ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा ऐसी कोई भी प्रक्रिया चालू नहीं की गई है। जिससे आप योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सके। योजना में केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं।
8) Conclusion
विश्वकर्मा योजना शिल्पकारों व कारिगारों को सशक्त बनाने की एक अनूठी पहल है। जिसमे युवाओं के कौशल को और भी सशक्त बनाया जायेगा पूर्ण प्रशिक्षण के साथ। परम्परागत हस्त शिल्प को बढ़ावा मिलेगा व हस्तशिल्पकारों को उन्नत रोजगार प्राप्त होगा। विश्वकर्मा समुदाय को एक नई पहचान भी मिलेगी। इसमें पूर्ण रूप से 18 से अधिक परम्परागत व्यवसाय से कारिगरों को जोड़कर उन्हें लाभ दिलवाया जायेगा।
9) FAQ
Ques. 1 विश्वकर्मा योजना क्या है? इससे क्या लाभ मिलता है?
Ans. विश्वकर्मा योजना में जो भी लाभार्थी होंगे उन्हें उनके कौशल अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ 500 रु. प्रति दिन के भी दिये जायेंगे। विश्वकर्मा योजना से कारिगरों व उनके व्यवसाय को एक नयी पहचान भी प्राप्त होगी।
Ques. 2 पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans. पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य हस्त शिल्पकारों व औजारौं से काम करने वाले कारिगरों को आत्मनिर्भर बनाना है।
Ques. 3 पीएम विश्वकर्मा योजना में फॉर्म कैसे भरे जाते हैं?
Ans. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में यदि कोई उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है। तो वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट से सीधे-सीधे आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।
Ques. 4 पीएम विश्वकर्मा में कौन पात्र है?
Ans. प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना में वह उम्मीदवार पात्र है। जो हाथों व औजारों से काम करने में सक्षम हो तथा कोई भी कारीगर व शिल्लकार हो। जिसकी आयुसीय 18 वर्ष से अधिक हो।
Ques. 5 पीएम विश्वकर्मा योजना में क्या-क्या मिलेगा?
Ans. योजना (Yojana) के तहत कारिगरों व शिल्पकारों को 15 दिन की कौशल प्रशिक्षण (स्किल ट्रेनिंग प्रदान करती है। साथ ही साथ प्रतिदिन का 500 रु. स्टाइपेंड भी प्रदान करती है।
एक टिप्पणी भेजें