PM Surya Ghar Yojana Registration : आवेदन कैसे करें?

इस लेख में हम आपको PM Surya Ghar Yojana Registration की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताएँगे जिससे पड़ कर आप इस Yojana में पंजीकरण आसानी से कर पाएंगे।

PM Surya Ghar Yojana Registration : आवेदन कैसे करें?

पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) एक केंद्र सरकार की आवश्यक योजना है। योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री द्वारा 15, Feb. 2024 को की गई। योजना की घोषणा हाल ही में आए बजट 2024-2025 में की गई। Yojana का उद्देश्य प्रत्येक गरीब व मध्य वर्ग परिवारों के घर सोलर पैनल लगा कर महंगे बिजली के बिलो से राहत दिलाना है। इस लेख में हम आपको PM Surya Ghar Yojana Registration आवेदन कैसे करें? के बारे में विस्तार में बताएँगे जिसमें योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, प्रात्रता व अप्रात्रता, ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, सब्सिडी की सम्पूर्ण जानकारी भी देंगे।

PM Surya Ghar Yojana Registration। पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण

Surya Ghar Yojana Kya Hai? सूर्य घर योजना क्या है?

सूर्य घर योजना भारत देश के लिए एक स्वर्णिल योजना हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य 1 करोड़ गरीब व मध्य वर्ग के परिवार को सौर ऊर्जा से जोड़ कर उनके घरों पर सोलर पैनल लगाना है। योजना के तहत सरकार सोलर पैनल लगाने पर 300 यूनिट बिजली फ्री भी दे रही है। जिससे इलेक्ट्रिसिटी बिलों में तो कमी आयेगी ही। कहीं परिवारों का इलेक्ट्रिसिटी बिल भी शून्य हो जाएंगे। इसके साथ ही सरकार सोलर पैनल लगाने पर 78000 रू. तक की सब्सिडी भी दे रही है। जिससे गरीब व मध्य वर्ग के परिवारों को आर्थिक मदद भी मिलेगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना भी है। जिससे देश में बढ़ते हुए प्रदूषण में तो कमी आएगी ही साथ ही साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Over All  2) महिला सम्मान योजना Over All
3) आवास योजना ग्रामीण Over All  4) पीएम ई ड्राइव योजना Over All

 PM Surya Ghar Yojana Detail विवरण।

योजना विस्तार
योजना का नाम पीएम सूर्य घर योजना
कब शुरू हुई 15, Feb. 2024
कुल पंजीकरण 1 करोड़
लाभ-पात्र गरीब व मध्य वर्ग परिवार
आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे उपर
पंजीकरण प्रक्रिया Online
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/
हेल्पडेस्क नंबर https://pmsgg.in/

Table Of Contents

1) Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Me Aavedan Karne Ke Liya Avashyak Dastavej Kya Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
2) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Me Registration Karne Ki Eligibility Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना पात्रता।
3) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना की अपात्रता क्या है?
4) PM Surya Ghar Yojana Registation Kaise Kare? पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण कैसे करें?
        4.1) Online Registration-पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई
        4.2) Offline Registration-पीएम सूर्य घर योजना ऑफलाइन अप्लाई
5) PM Surya Ghar Yojana 2024 Me Subsidy Kab Milti Hai? पीएम सूर्य घर योजना 2024 में सब्सिडी कब मिलती है?
6) PM Surya Ghar Yojana 2025 Me Subsidy Amount Kitna Milega? पीएम सूर्य घर योजना 2025 में सब्सिडी राशि कितनी मिलेगी?
7) Kis Ghar ke liye kitne kilo watt Ka Solar Pannel Kifaayatii Rhega? किस घर के लिए कितने किलो वॉट का सोलर पैनल किफायती रहेगा?
8) Conclusion
9) FAQ

1) Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Me Aavedan Karne Ke Liya Avashyak Dastavej Kya Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है। जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण प्रत्र
  • राशन कार्ड
  • जिस बैंक में खाता है उस बैंक की पास बुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

2) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Me Registration Karne Ki Eligibility Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना पात्रता।

यदि पीएम सूर्य घर योजना का कोई फायदा लेना चाहता है। तो उन्हें योजना के पात्र होना आवश्यक है। जो निम्न है :-

  1. योजना का लाभ वो ही ले पायेगा जो भारतीय नागरिक होगा।
  2. आवेदक का खुद का घर होना चाहिए। और अपने घर में बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
  3. आवेदक का घर खुद के नाम पर होना चाहिए। साथ ही घर पर एक छत होनी चाहिए।
  4. आवेदक का बैंक अकाउंट अपने आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना आवश्यक है।
  5. इस योजना के लिए वो ही पात्र है। जिनकी वार्षिक आय 150000 रू. से कम है। जो आवेदक है, उन्होंने पहले कभी सोलर पैनल के लिए सब्सिडी ना ली हो।
  6. आवेदक के घर और परिवार में कोई भी सरकारी सेवक नहीं होना चाहिए।
  7. यह Yojana सभी जन-जातियों के लिए प्रयुक्त है।

3) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना की अपात्रता क्या है?

प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना का फायदा उठाने के लिए कौन कौन अप्रात्र है। आए जानते है।

  1. सबसे पहले जो भारतीय नागरिक नहीं होगा। वो इस योजना के लिए अपात्र होगा।
  2. जिसका भी स्वयं का घर नहीं होगा। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
  3. अगर जिस किसी परिवार में कोई सरकारी नौकरी में सेवक है। वह इस योजना के अपात्र है।
  4. जिस किसी परिवार की आय 150000 से ज्यादा है। वह इस योजना के अपात्र है।
  5. अगर आवेदक का घर खुद के नाम पर नहीं है। और उसके पास खुद की छत नहीं है। तो वो भी इस योजना के लिए अपात्र है।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Over All  2) महिला सम्मान योजना Over All
3) आवास योजना ग्रामीण Over All  4) पीएम ई ड्राइव योजना Over All

4) PM Surya Ghar Yojana Registation Kaise Kare? पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण कैसे करें?

पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया पूरी करनी होती है। जो इस प्रकार है।

4.1) Online Registration-पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई
4.2) Offline Registration-पीएम सूर्य घर योजना ऑफलाइन अप्लाई

4.1) Online Registration-पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.pmsuryaghar.gov.in/) पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको योजना की पोर्टल पर Quick Links में Apply For Rooftop Solar का ऑप्शन दिख रहा होगा। उसपर जाकर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको पोर्टल में Login करने के लिए। सबसे पहले आपको Registration करना होगा।
  • Registration करने के लिए आपको 3 Step पुरे करने होंगे।
  • First Step को पूरा करने के लिए उसमे मांगी सारी Information को भर कर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद। आपके सामने Second Step का New Interface ओपन हो जायेगा। उसमे भी आप माँगी गई सारी information भर दे। उसके बाद Proceed वाले Option पर क्लिक कर दे।
  • Proceed वाले Option पर क्लिक करने के बाद। आपके सामने Registration का Third Step एक और New Interface ओपन होगा। जिसमे भी मांगी गई सारी इनफार्मेशन को भर कर Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद। आपकी Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद आप पोर्टल में Login कर सकते हैं।
  • Login करने के लिए पोर्टल पर Login वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है।
  • Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन होगा उसमे Registered मोबाइल नंबर डाल कर Captcha डाल कर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद। आपके Registered मोबाइल नंबर और मेल पर एक OTP सेंड किया जायेगा। वह OTP डाल कर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Apply For Rooftop Solar करके एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन होगा। उसमे Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply For Rooftop Solar का फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म को अच्छे से पड़ कर फॉर्म में मांगी गई सारी जानकरी को भर देना है। फॉर्म के बाईं तरफ आपको सब्सिडी मिलने तक कौन-कौन से Steps फॉलो करने है। वो बताए गए होंगे। सारी जानकारी को भरने के बाद आपको लास्ट में Save & Next वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर देना है।
  • Save & Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply For Rooftop Solar Installation करके एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन होगा। जिसमे आपको पिछले माह से लेकर छह माह तक के कोई भी महीने का Electricity Bill अपलोड करना होगा।
  • Electricity Bill अपलोड करने के बाद Save करके Final Submission वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपका पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

Note :

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको आपकी बैंक डिटेल्स Add करने होगी। जिसमे आपको सब्सिडी लेनी है।
  • बैंक डिटेल्स Add करने के लिए आपको पोर्टल पर Submit Bank करके एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर आपको क्लिक करना है।
  • Submit Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Bank Details For Subsidy करके एक New Interface ओपन होगा। जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से पड़ कर भरनी है। सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit To MNRE वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Submit To MNRE वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद। आपकी Bank Details सबमिट हो जाएगी।
  • उसके बाद आपकी Application को चेक किया जायेगा। और आपको Approval मिल जायेगा। जैसे ही आपको Approval मिल जायेगा। तो आप रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर प्लांट Install करवा सकते हैं।
  • रजिस्टर्ड वेंडर चेक करने के लिए आपको पोर्टल के होम पेज पर Empanelled Vendors करके एक ऑप्शन मिलेगा। उसपर जाकर क्लिक करना हैं।
  • Empanelled Vendors ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Empanelled Vendors का New Interface ओपन होगा। जिसमे आप अपने स्टेट का नाम डालेंगे और सर्च पर क्लिक कर देंगे।
  • सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने किस Electricity Distribution Company के पास कितने रजिस्टर्ड वेंडर है। उनकी लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।
  • जिस कंपनी से आपके पास इलेक्ट्रिसिटी आती है। उसके सामने Click Here करके ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक कर दे।
  • Click Here करके ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको उस कंपनी के रजिस्टर्ड वेंडर की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • जिस रजिस्टर्ड वेंडर से आप सोलर पैनल Installed करवाना चाहते है। उस कंपनी को आप Contact करके सोलर पैनल Installed करवा ले।
  • सोलर पैनल Installed करवाने का जितना भी खर्चा होगा। वो आपको अपने पास से Pay करना होगा।
  • सोलर प्लांट Installed करवाने के बाद। आपको इसी पोर्टल पर लॉगिन करना है। और आपको Submit Installation Details करके एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है। उसपर क्लिक करने के बाद आपको Installation की Details सबमिट करके नेट मीटर के लिए अप्लाई करना है।
  • नेट मीटर Apply करने के बाद आपके Address पर नेट मीटर लगा दिया जायेगा। साथ ही Inspection होगा।
  • नेट मीटर Installed होने के बाद। Commissioning report उत्पन्न हो जाएगी। और उसके बाद आपकी सब्सिडी आपके सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।
  • जितने भी स्टेप्स आपके कम्पलीट होते जायेंगे। वो आपको पोर्टल पर ग्रीन टिक के साथ दिखाई देने लग जायेंगे।
  • किसी भी टाइम आप पोर्टल पर लॉगिन होकर अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

4.2) Offline Registration-पीएम सूर्य घर योजना ऑफलाइन अप्लाई

Note:

पीएम सूर्य घर योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की और से अभी ऐसी कोई भी प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। यदि कोई भी आवेदक Yojana में भागिदार बनना चाहता है। तो वह केवल योजना की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन ही कर सकता है।

Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण Over All

5) PM Surya Ghar Yojana 2024 Me Subsidy Kab Milti Hai? पीएम सूर्य घर योजना 2024 में सब्सिडी कब मिलती है?

पीएम सूर्य घर योजना 2024 में सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए। सबसे पहले आपको सूर्य घर योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 30 से 60 दिन में सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Note :

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करते टाइम इस बात का ध्यान रखे फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को पढ़ कर ध्यान से भरें। अपनी बैंक डिटेल्स और अकाउंट नंबर को सही से भरें। अगर आपने अपनी बैंक डिटेल्स या अकाउंट नंबर को गलत भर दिया। तो आपकी सब्सिडी खाते में समय पर आने में दिकक्त हो सकती हैं। 

6) PM Surya Ghar Yojana 2025 Me Subsidy Amount Kitna Milega? पीएम सूर्य घर योजना 2025 में सब्सिडी राशि कितनी मिलेगी?

उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमता सब्सिडी सहायता (Suitable Rooftop Solar Plant Capacity) (Subsidy Support) सब्सिडी सहायता
1 kilo Watt 30,000
2 kilo Watt 60,000
3 kilo Watt 78,000
Above 3 kilo Watt 78,000

7) Kis Ghar ke liye kitne kilo watt Ka Solar Pannel Kifaayatii Rhega? किस घर के लिए कितने किलो वॉट का सोलर पैनल किफायती रहेगा?

Average Montly Electricity comsumption औसत मासिक बिजली खपत (units) Suitable Rooftop Solar Plant Capacity उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमता Subsidy Support सब्सिडी सहायता
0 To 150 (units) 1-2 kilo Watt Rs 30,000 to Rs. 60,000/-
150 To 300 (units) 2-3 kilo Watt Rs 60,000 to Rs. 78,000/-
Above 300 (units) Above 3 kilo Watt Rs 78,000/-

8) Conclusion

PM सूर्य घर योजना के तहत यदि कोई रजिस्ट्रेशन करवाता है। तो उसे महिने में आने वाले बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ सब्सिडी भी प्राप्त होगी। सॉलर पैनल के उपयोग से पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा। Yojana का लक्ष केवल घरेलू सॉलर पैनल का उपयोग ही नहीं करना है। अर्थात व्यवसायिक रूप से भी सॉलर पैनल के कई फायदे है। जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों से के लिए चार्जिंग स्टेशन में भी सॉलर पैनल का उपयोग किया है। साथ ही साथ खेतों-खलियानों में भी जलापूर्ति के लिए सॉलर पैनल का उपयोग किया जाता है।

9) FAQ

Ques. 1 पीएम सूर्य घर योजना का लाभ कैसे लें?
Ans. पी एम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने के लिए PMSURYAGHAR योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

Ques. 2 पीएम सूर्य घर के लिए कौन पात्र है?
Ans. पीएम सूर्य घर योजना में आवेदनकर्ता की आय 100000 रु. से 1,50,000 के मध्य होनी चाहिए। वह सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। तथा स्वयं का आवास व बिजली बिल होना चाहिए।

Ques. 3 पीएम सूर्य घर योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans. यदि कोई इच्छुक आवेदक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन करना चाहता है। तो उसे योजना के तहत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Ques. 4 पीएम सूर्य घर योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।

  • बिजली बिल
  • स्वयं का आवास प्रमाण
  • स्वयं का आधार कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • मोबाइल नम्बर

Ques. 5 पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य क्या है।
Ans. सूर्य घर योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रीन एनर्जी पर्यावरण को बढावा देना है। तथा बिजली के बिलों में सब्सिडी प्रदान करना है।