Surya Ghar Yojana : सोलर पैनल की सौगात 78000 सब्सिडी के साथ।
Surya Ghar Yojana : सोलर पैनल की सौगात 78000 सब्सिडी के साथ।
क्या आप भी अपने महंगे बिजली के बिल से परेशान है। क्या आप भी महंगे बिजली के बिलों से निजात चाहते हैं। तो आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना। सूर्य घर योजना (Surya Ghar Yojana) जिसके अंतर्गत आपको महंगे बिजली के बिलों से निजात तो मिलेगी ही। साथ ही साथ आपको 78000 रु. की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। Yojana का मुख्य उद्देश आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगवा कर सोर ऊर्जा को बढ़ावा देना भी है। इस लेख में हम आपको सूर्य घर योजना की सम्पूर्ण जानकारी तो देंगे ही साथ ही साथ हम आपको योजना के लाभ-फायदे, विशेषताएं, आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज़, योजना की पात्रता-अपात्रता, योजना में पंजीकरण कैसे करें, की भी सम्पूर्ण जानकारी भी देंगे जिससे पढ़ कर आप आसानी से योजना का लाभ उठा सकेंगे।
PM Surya Ghar Yojana Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना क्या है?
22, Jan. 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना। जिसका उद्देश्य 1 करोड़ गरीब व मध्य परिवार के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवा कर उनके घर के बिजली के बिलों में कमी लाना है। योजना के अंतर्गत 78000 रु. तक सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सोलर पैनल लगाने में सहायता भी मिलेगी। योजना के अंतर्गत 75 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा। और 1 करोड़ परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। जिससे करोड़ो घरों में बिजली के बिलो में तो कमी आएगी ही। साथ ही साथ बहुत से परिवार के घरों का बिजली का बिल 0 भी हो जाएगा। योजना का उद्देश्य हरित ऊर्जा (Green Energy) को बढ़ावा देना भी है। जिससे पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण में कमी आएगी। और पर्यावरण में स्वच्छता भी आएगी। और ऐसे घर-परिवार जिनके क्षेत्र या राज्य में बिजली बहुत महंगी है। उन घर-परिवार वालों को इस योजना का बहुत लाभ मिलने वाला है।
Read More :
1) बीमा सखी योजना Entire Detail 2) महिला सम्मान योजना Entire Detail
3) आवास योजना ग्रामीण Entire Detail 4) पीएम ई ड्राइव योजना Entire Detail
Surya Ghar Yojana 2025 Detail View-सूर्य घर योजना 2025 विस्तार से देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | सूर्य घर योजना |
प्रारम्भिक तिथी | 22, Jan. 24 |
कुल पंजीकरण | 1 करोड़ |
लाभ-पात्र | कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवार |
आवेदिका की उम्र | 18 वर्ष या उससे उपर |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन (Online) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmsuryaghar.gov.in/ |
हेल्पडेस्क वेबसाइट | https://pmsgg.in/ |
Table Of Contents
1) PM Surya Ghar Yojana 2024 Ka Uddeshya Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?
2) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Ki Labh Or Fayde Kya Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की लाभ और फ़ायदे क्या है?
3) Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Ki Visheshtayen Kya Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की विशेषताएं क्या है?
4) PM Surya Ghar Yojana Ki Eligibility Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना पात्रता क्या है?
5) Surya Ghar Yojana Ineligibility Kya Hai? सूर्य घर योजना की अपात्रता क्या है?
6) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Me Aavedan Karne Ke liye Aavashyak Dastavej Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
7) PM Surya Ghar Yojana Registration Kaise Kare? पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण कैसे करें?
7.1) PM Surya Ghar Yojana Apply Online-पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई।
7.2) PM Surya Ghar Yojana Apply Offline-पीएम सूर्य घर योजना ऑफलाइन अप्लाई।
8) Surya Ghar Yojana Ke Antargat Apke Account Me Subsidy Kab Or Kaise Aayegi? सूर्य घर योजना के अंतर्गत आपके खाते में सब्सिडी कब और कैसे आएगी?
9) Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Ke Tehat Subsidy Kitni Milti Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी कितनी मिलती है?
10) Apne Ghar Par Yojana Ke Tehat Free Me Solar Panel Kiase Installed Karwaye? अपने घर पर योजना के तहत फ्री में सोलर पैनल कैसे लगवाएं?
11) Jane Apne Ghar Ke Liye Kitne Kilo Watt Ka Solar Panel Suitable Rahega? जाने अपने घर के लिए कितने किलो वॉट का सोलर पैनल उपयुक्त रहेगा?
12) Surya Ghar Yojana Ke Tehat Solar Panel Lagwane Me Kitna Kharcha Lagega Or Ivesment Ka Return Kab Milega? सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा और निवेश पर रिटर्न कब मिलेगा?
13) Conclusion
14) FAQ
1) PM Surya Ghar Yojana 2024 Ka Uddeshya Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना 2024 के निम्न प्रकार के उद्देश्य है। जो इस प्रकार है।
- पीएम सूर्य घर योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य 1 करोड़ गरीब व मध्य परिवार के घरों पर सोलर पैनल लगा कर बिजली के बिलो में कमी लाना है।
- योजना के तहत 1 करोड़ परिवार को 300 Unit तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- Yojana का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना भी है।
- योजना के तहत अन्य स्रोत से बन रही बिजली में कमी लाना है। जिससे जलहीनता में कमी लाई जा सके।
- योजना के तहत सोर ऊर्जा को बढ़ावा देना भी है।
2) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Ki Labh Or Fayde Kya Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की लाभ और फ़ायदे क्या है?
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana) की सबसे बड़ा लाभ आवेदक को 30 हजार से लेकर 78 हजार तक की सब्सिडी मिलती है।
- योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के बाद आवेदक को बिजली के बिल में कमी आएगी।
- आवेदक को सोलर पैनल लगाने के बाद 150 Unit तक फ्री इलेक्ट्रिसिटी मिलेगी।
- योजना के तहत अगर कोई आवेदक सोलर पैनल को स्थापित करवाता है। तो उसको सबसे बड़ा लाभ सोलर पैनल की 5 साल तक सुरक्षा प्रदान की जाती है।
- अगर कोई आवेदक सोलर पैनल लगवाने की सोच रहा है। और आर्थिक स्तिथि के चलते लगवा नहीं पा रहा है। तो उसको Yojana के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा आसन ब्याज दर पर ऋृण (loan) की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
3) Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Ki Visheshtayen Kya Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की विशेषताएं क्या है?
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की निम्न विशेषताएँ है। जो इस प्रकार है।
- योजना के तहत ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है।
- सोलर पैनल स्थापित करने से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।
- सोलर पैनल स्थापित करने से लोगों के घरो में आने वाले बिजली के बिलो में कमी आएगी और उनकी आय में बढ़ोतरी भी होगी।
- सोलर पैनल बढ़ावा मिलने से भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग की सुविधा भी बढ़ेगी।
- सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग, इन्सटॉलेशन और सप्लाई से कहीं वेंडर्स के लिए उद्यमी बनने के अवसर भी पैदा होंगे।
- सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग, इन्सटॉलेशन और रखरखाव से टेक्निकल स्किल वाले युवाओं के लिए भरपूर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
4) PM Surya Ghar Yojana Ki Eligibility Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना पात्रता क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा निम्न पात्रता तय की गई है। जो इस प्रकार है।
- योजना के तहत आवेदक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- हर जाती और वर्ग के लोग इस योजना के लिए पात्र है।
- योजना के तहत आवेदक के घर बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है।
- Yojana के तहत आवेदक के परिवार में कोई भी कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार का पारिवारिक आय सालाना 1,50 लाख से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।
- आवेदक ने अतीत में सोलर पैनल के लिए कोई भी सब्सिडी का लाभ नहीं लिया होनी चाहिए।
Read More :
1) विद्या लक्ष्मी योजना Entire Detail 2) मंगला पशु बीमा योजना Entire Detail
3) मातृत्व वंदना योजना Entire Detail
5) Surya Ghar Yojana Ineligibility Kya Hai? सूर्य घर योजना की अपात्रता क्या है?
सूर्य घर योजना का लाभ उठाने के लिए जो अपात्र वो इस प्रकार है।
- जो भारतीय नागरिक नहीं है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- जिस किसी परिवार या व्यक्ति का अपना खुद का घर नहीं है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- अगर जिस किसी की सरकारी नौकरी है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- अगर जिस किसी की परिवार की वार्षिक आय 1,50 लाख से ज्यादा है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
- अगर कोई आवेदक या परिवार पहले से ही सोलर पैनल की सब्सिडी का लाभ उठा चूका है। वह इस Yojana के लिए अपात्र है।
6) Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Me Aavedan Karne Ke liye Aavashyak Dastavej Kya Hai? पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए मुख्य दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है। जो इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण प्रत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का जिस बैंक में खाता है उस बैंक की पास बुक
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
7) PM Surya Ghar Yojana Registration Kaise Kare? पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण कैसे करें?
पीएम सूर्य घर योजना में आप निम्न प्रकार से पंजीकरण कर सकते है। जो इस प्रकार है।
7.1) PM Surya Ghar Yojana Apply Online-पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई।
7.2) PM Surya Ghar Yojana Apply Offline-पीएम सूर्य घर योजना ऑफलाइन अप्लाई।
7.1) PM Surya Ghar Yojana Apply Online-पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई।
- पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार द्वारा चालू की गई आधिकारिक वेबसाइट (https://www.pmsuryaghar.gov.in/) पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Consumer करके एक ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करके Apply Now वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
- Apply Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सबसे पहले आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद दिए गए कैप्चा को एक जैसा भर देना है। और फीर निचे दिए हुए "मैंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सभी दिशानिर्देश पढ़ लिए हैं। (Yes, I have read all the guidelines of PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana). वाले ऑप्शन पर टिक करके Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपका योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- Yojana में रजिस्ट्रेशन होने के बाद। आपको योजना में लॉगिन (Login) करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको दोबारा पोर्टल के होम पेज पर जाकर लॉगिन (Login) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- लॉगिन (Login) वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। जिसे आपको OTP वाले ऑप्शन में ड़ाल कर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
- सफल लॉगिन होने के बाद आपके सामने Profile का एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन होगा। जिसमे आपको आपका नाम, ई-मेल, पता, राज्य, जिला और पिन कोड दर्ज करके अंत में Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply For Rooftop Solar करके एक न्यू इंटरफ़ेस खुल जायेगा। जिसमे आपको माँगी गई सारी जानकारी भर कर अंत में दिए हुए Save & Next वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर देना है।
- Save & Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Apply For Rooftop Solar Installation करके एक न्यू इंटरफ़ेस खुल जायेगा। जिसमे आपको माँगी गई सारी जानकारी भर कर अंत में दिए हुए Final Submission वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिससे आपका पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Note : अगर आप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानना चाहते है। तो हमारे द्वारा लिखे गए लेख (PM Surya Ghar Yojana Registration) पर जाकर देख सकते हैं। जिसमें आपको योजना में पंजीकरण करने की चरण दर चरण (Step By Step) प्रक्रिया बताई गई है। जिससे देख कर आप आसानी से इस योजना में पंजीकरण कर पाएंगे।
Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण Entire Detail 2) पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण Entire Detail
3) विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण Entire Detail 4) मंगला पशु बीमा योजना पंजीकरण Entire Detail
5) मातृत्व वंदना योजना पंजीकरण Entire Detail
7.2) PM Surya Ghar Yojana Apply Offline-पीएम सूर्य घर योजना ऑफलाइन अप्लाई।
Note : पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) में ऑफलाइन आवेदन करने की ऐसी कोई सरकार द्वारा प्रक्रिया चालू नहीं की गई है। जिससे आप Yojana में ऑफलाइन आवेदन कर सकें। आप योजना में आवेदन केवल सरकार द्वारा चालू की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन कर सकते है।
8) Surya Ghar Yojana 2025 Ke Antargat Apke Account Me Subsidy Kab Or Kaise Aayegi? सूर्य घर योजना 2025 के अंतर्गत आपके खाते में सब्सिडी कब और कैसे आएगी?
अगर कोई आवेदक सूर्य घर योजना 2025 के तहत पंजीकरण करता है। तो उसको सब्सिडी का पैसा 45 से 60 दिन में सरकार द्वारा आवेदक के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
9) Pradhanmantri Surya Ghar Yojana Ke Tehat Subsidy Kitni Milti Hai? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी कितनी मिलती है?
उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमता (Suitable Rooftop Solar Plant Capacity) | सब्सिडी सहायता (Subsidy Support) |
---|---|
1 kilo Watt | 30,000 |
2 kilo Watt | 60,000 |
3 kilo Watt | 78,000 |
Above 3 kilo Watt | 78,000 |
10) Apne Ghar Par Yojana Ke Tehat Free Me Solar Panel Kaise Installed Karwaye? अपने घर पर योजना के तहत फ्री में सोलर पैनल कैसे लगवाएं?
अगर आप भी अपने घर पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत फ्री में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं। तो आपको उसके लिए सबसे पहले योजना के तहत पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने बाद सरकार द्वारा आपके सारे दस्तावेज़ जांचे जाएंगे। अगर आपके सारे दस्तावेज़ सरकार के दिये नियम व शर्ते अनुसार पुरे होंगे। तो सरकार द्वारा आपके घर पर भी फ्री सोलर पैनल इंस्टालेशन (Installation) करने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा। जिसके कुछ ही दिन बाद आपके घर पर भी फ्री सोलर पैनल लगा दिया जाएगा।
11) Jane Apne Ghar Ke Liye Kitne Kilo Watt Ka Solar Panel Suitable Rahega? जाने अपने घर के लिए कितने किलो वॉट का सोलर पैनल उपयुक्त रहेगा?
औसत मासिक बिजली खपत (इकाइयाँ) (Average Montly Electricity Comsumption Units) | उपयुक्त छत सोलर प्लांट क्षमता (Suitable Rooftop Solar Plant Capacity) | सब्सिडी सहायता (Subsidy Support) |
---|---|---|
0 To 150 (units) | 1-2 kilo Watt | Rs 30,000 to Rs. 60,000/- |
150 To 300 (units) | 2-3 kilo Watt | Rs 60,000 to Rs. 78,000/- |
Above 300 (units) | Above 3 kilo Watt | Rs 78,000/- |
12) Surya Ghar Yojana Ke Tehat Solar Panel Lagwane Me Kitna Kharcha Lagega Or Ivesment Ka Return Kab Milega? सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा और निवेश पर रिटर्न कब मिलेगा?
सोलर पैनल की क्षमता | लागत (लगभग) | सरकारी सब्सिडी | निवेश पर रिटर्न |
---|---|---|---|
1 kW | ₹60,000 | ₹20,000 | 5-7 साल |
3 kW | ₹1,80,000 | ₹60,000 | 6-8 साल |
5 kW | ₹3,00,000 | ₹78,000 | 7-10 साल |
13) Conclusion
पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ बिजली के बिलों में कमी लाना है। तथा Yojana में सोलर पैनल लगवाने के साथ सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी। जिससे सोलर पैनल लगवाने में ज्यादा खर्चा ना हो। योजना के तहत पर्यावरण को भी काफी फायदा होगा। प्रत्येक मध्यवर्गीय परिवार भी सरलतापूर्वक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
14) FAQ
Ques. 1 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जो भी आवेदन कर्ता होगा उसे सब्सिडी के साथ सोलर पैनल उपलब्ध करवाये जायेंगे।
Ques. 2 पीएम सूर्य घर योजना के लिए कौन पात्र हैं?
Ans. पीएम सूर्य घर योजना में पात्र होने के लिए। आवेदक भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ उसके पास स्वयं का आवास होना चाहिए। तथा छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए उपयुक्त जगह होनी चाहिए।
Ques. 3 पीएम सूर्य घर योजना के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वयं के आवास का प्रमाण पत्र, बिजली बिल,राशन कार्ड आदि सारे दस्तावेज़ होने अनिवार्य है।
Ques. 4 पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. योजना में यदि कोई इच्छुक व्यक्ति आवेदन करना चाहता है। तो उसे PM Surya Ghar योजना की अधिकारिक वेबसाइट जाकर आवेदन करना होगा।
Ques. 5 पीएम सूर्यघर योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans. सरकार के वादे के तहत Yojana का मुख्य उद्देश्य बिजली के बिलों को माफ कर पर्यावरण को बढ़ावा देना है। तथा रोजगार के अवसर को बढ़ाना है।
एक टिप्पणी भेजें