Vidya Laxmi (Yojana) लाभ,पात्रता सम्पूर्ण जानकारी।

इस लेख में हम आपको Vidya Laxmi की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताएँगे जिससे पड़ कर आप इस Yojana का लाभ उठा सकेंगे।

Vidya Laxmi (Yojana) लाभ,पात्रता सम्पूर्ण जानकारी।

विद्या लक्ष्मी (Vidya Laxmi) की शुरुआत 6/11/24 को देश के प्रधानमंत्रि जी द्वारा की गई थी। योजना का प्रस्ताव एक कैबिनेट मिटिंग में रखा गया था। जो की प्रधानमंत्रि जी द्वारा पारित किया गया था। थोडे दिन पहले ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया गया। Yojana का लक्ष ऐसे मेधावी छात्र - छात्राओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए ऋृण की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। योजना के तहत छात्र -छात्राओं को 10 लाख रु. तक का लोन बीना किसी गारन्टी के उपलब्ध करवाया जायेगा। इस लेख में हम आपको विद्या लक्ष्मी योजना क्या है ? की सम्पूर्ण जानकारी के में तो बताएँगे ही साथ ही साथ योजना मुख्य रूप से किसके लिए है? योजना का उद्देश्य क्या है? योजना की लाभ, पात्रता, दस्तावेज, योजना में आवेदन कैसे करें? लोन की ब्याज दर क्या है? लोन में सब्सिडी कितनी और कैसे मिलेगी? कौन-कौन से बैंक चयनित है? इन सब की भी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में भी बताएँगे।

PM Vidya Lakshmi Yojana। पीएम विद्या लक्ष्मी योजना

Vidya Lakshmi Education Loan Kya Hai? विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन क्या है?

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन भारत सरकार की एक ऐसी योजना है। जिसमें वे होनहार छात्र व छात्राएं जो स्वयं की व पारिवारिक की आर्थिक स्थिति के चलते पूर्ण प्रशिक्षित नहीं हो पाते तथा किसी अन्य कारण की वजह से जैसे पैसों की कमी, फीस नहीं दे पाना आदि की वजह से स्वयं की पढाई को बीच मे ही छोड़ देते है। उन होनहार छात्र - छात्राओं के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्रि विद्यालक्षी योजना जो प्रत्येक ऐसे छात्र - छात्राओं के सपनों को साकार करेगी जो प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में कुछ करना चाहते हैं। कुछ बनना चाहते है। उच्च से उच्च स्तर पर जाने के लिए स्वयं को उस काबिल बनाना चाहते हैं।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Insight View  2) महिला सम्मान योजना Insight View
3) आवास योजना ग्रामीण Insight View  4) पीएम ई ड्राइव योजना Insight View

Vidya Lakshmi Scheme Detail View-विद्या लक्ष्मी योजना विवरण देखें।

योजना विस्तार
योजना का नाम पीएम विद्या लक्ष्मी योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभिक तिथी 6/11/24
किसने संयोजित किया वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance), शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) और आईबीए (IBA)
उद्देश्य गरीब व मध्य परिवार के बच्चे जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए ऋृण प्रदान करना
लाभ-पात्र छात्र - छात्राएँ
राशि 10 लाख
आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/index
हेल्पडेस्क नम्बर 020-2567 8300

Table Of Contents

1) Pradhanmantri Vidya Lakshmi Yojana Mukhya Roop Se Kiske Liye Hai? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना मुख्य रूप से किसके लिए है?
2) Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?
3) PM Vidya Lakshmi Yojana Ki Labh Or Visheshtayen Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की लाभ और विशेषताएं क्या है?
4) Vidyalakshmi Education Loan Eligibility Kya Hai? विद्या लक्ष्मी में आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है?
5) Vidyalaxmi Me Aavedan Karne Ke Liye Kon Kon Ineligible Hai? विद्यालक्ष्मी में आवेदन करने के लिए कौन अयोग्य है?
6) Vidya Lakshmi Me Registration Kaise Kare? विद्यालक्ष्मी मी पंजीकरण कैसे करें?
        6.1) Vidhya Laxmi Portal Online Apply-विद्या लक्ष्मी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करें।
        6.2) Vidya Lakshmi Education Loan Offline Apply-विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?
7) Vidyalaxmi Loan Me Aavedan Karne Ke Liye Aavashyak Dastavej Kya Hai? विद्यालक्ष्मी लोन में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
8) Vidya Lakshmi Education Loan Interest Rate Kya Hai? विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ब्याज दर क्या है?
9) Vidyalakshmi Student Loan Me Subsidy Kitni Or Kaise Milegi? विद्यालक्ष्मी छात्र लोन में सब्सिडी कितनी और कैसे मिलेगी?
10) Vidya Laxmi Yojana ke Liye Kon Kon Se Bank Chayanit Hai? विद्या लक्ष्मी योजना के लिए कौन-कौन से बैंक चयनित है?
11) Conclusion
12) FAQ

1) Pradhanmantri Vidya Lakshmi Yojana Mukhya Roop Se Kiske Liye Hai? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना मुख्य रूप से किसके लिए है?

वे छात्र-छात्राएं जो QHEI (Quality Higher Education Institution) के तहत अच्छी से अच्छी व उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तथा किसी खराब आर्थिक स्थिति के चलते वह स्वयं की शिक्षा को अधूरा छोड मेहनत मजदूरी में लग जाते है। एवं ऐसे होनहार छात्र छात्राएं जो उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ना तो चाहते है। परन्तु धन की कमी से वह नहीं पढ़ पाते है। ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना साकार हो। तथा वह स्वयं की धन राशि से शिक्षा प्राप्त कर सके। इसी को मध्यनजर रखते हुए सरकार ने प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को लागू किया है।

2) Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के ऐसे कई उद्देश्य हैं। जो सरकार द्वारा दिये जा रहें है।

  1. वे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक मंदि से परेशान होकर स्वयं की शिक्षा को पूर्ण नहीं कर पाते है। उन्हें अच्छे उच्च से उच्च कर पाते है। उन्हें शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षित करवाना।
  2. Yojana के तहत ऋण उपलब्ध करवाना जिससे छात्र व छात्राएं स्वयं की शिक्षा का खर्चा खुद ही उठा सके।
  3. योजना के तहत मिलने वाली ऋण की राशि से वह स्वयं शिक्षा के उपयोग में आने वाले अन्य उपकरण जैसे लैपटॉप, नोटपेड भी ले सकते है। यह ऋण राशि इन्हें भी कवर करेगी ।
  4. साथ ही साथ ट्यूशन फिस, किताबें आदि भी लोन की राशि में कवर रहेगी।

3) PM Vidya Lakshmi Yojana Ki Labh Or Visheshtayen Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की लाभ और विशेषताएं क्या है?

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना में कई ऐसे लाभ और विशेषताएं है। जो आवेदन करने के पश्चात् छात्र- छात्राओं को मिलेंगें।

  1. यदि कोई छात्र या छात्रा योजना में आवेदन करता है। तो उसे बीना किसी गारन्टी के 10 लाख रु. तका का लोन दिया जायेगा।
  2. योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों में या इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने के अतिरिक्त फिस के साथ अन्य खर्चे जैसे किताबें, ट्यूशन फिस, लेपटॉप आदि भी शामिल होंगे।
  3. यदि कोई छात्र या छात्रा 7.5 लाख रु. का लोन लेता है। तो उसे 75% कि क्रेडिट गारन्टी भी दी जा रही है।
  4. लोन के साथ-साथ 3% तक की ब्याज सब्सिडी भी उपलब्ध करवायी जा रही है।

4) Vidyalakshmi Education Loan Eligibility Kya Hai? विद्या लक्ष्मी में आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है?

यदि कोई छात्र या छात्रा Yojana के अन्तर्गत आवेदन करना चाहते है। तो इसकी पात्रता के अधीन ही वह आवेदन कर सकते है।

  • योजना में आवेदनकर्ता छात्र या छात्रा भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • परिवार की वार्षिक (सालाना) आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता छात्र या छात्रा के कक्षा 10 वीं व 12वीं में 50 प्रतिशत अंक आना अनिवार्य है।
  • योजना के अन्तर्गत यदि आप विद्या लक्ष्मी का लाभ ले रहें हैं। तो आप किसी अन्य छात्रवृत्ती व ब्याज छूट का लाभ नही ले सकते।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Insight View  2) महिला सम्मान योजना Insight View
3) आवास योजना ग्रामीण Insight View  4) पीएम ई ड्राइव योजना Insight View

5) Vidyalaxmi Me Aavedan Karne Ke Liye Kon Kon Ineligible Hai? विद्यालक्ष्मी में आवेदन करने के लिए कौन अयोग्य है?

वे छात्र- छात्राएं जो विद्यालक्ष्मी (Vidya Laxmi) में आवेदन नहीं कर सकते। अर्थात जो योजना के अन्तर्गत अपात्र है।

  • पारिवारिक सालाना आय 8 लाख से अधिक हो । वे छात्र- छात्राएं जो अन्य किसी सरकारी छात्रवृत्ती का लाभ उठा रहें हैं।
  • जिनके 10 वी व 12वी में 50 प्रतिशत से कम अंक है।
  • जिन छात्र - छात्राओं के पास भारतीय होने का प्रमाण नहीं है।

6) Vidya Lakshmi Me Registration Kaise Kare? विद्यालक्ष्मी मी पंजीकरण कैसे करें?

विद्यालक्ष्मी के तहत आप निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

6.1) Vidhya Laxmi Portal Online Apply-विद्या लक्ष्मी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन।
6.2) Vidya Lakshmi Education Loan Offline Apply-विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ऑफ़लाइन आवेदन।

6.1) Vidhya Laxmi Portal Online Apply-विद्या लक्ष्मी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन।

  • सर्वप्रथम छात्र - छात्रा को विद्यालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट की पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal) पर जाना होगा। पोर्टल खुलने के पश्चात् उसे लॉगिन करना होगा।
  • आपको CELAF का फॉर्म खोलना होगा। फॉर्म खुलने के बाद उसमे पूर्ण रूप से स्वयं की सही सही जानकारियां भरनी होगी।
  • अब जानकारी पूर्ण रूप से भरने के बाद आपकी आवश्कतानुसार एजुकेशन लोन सर्च कर सकते हैं।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब योजना के तहत मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलॊड कर दे।
  • यदि आप इस योजना के हिसाब से पूर्ण रूप से पात्र हैं। तो बैंक द्वारा आपको बुलाकर आपके लोन को Approved कर दिया जायेगा।

Note : यदि आपको विद्या लक्ष्मी योजना पोर्टल (Vidhya Laxmi Portal) से आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी देखनी हो तो हमारे द्वारा बनाए हुए लेख (Blog) Vidya Lakshmi Loan Registration पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया देख सकते हैं। जहाँ पर आपको आवेदन की क्रमश (Step By Step) प्रक्रिया सम्पूर्ण रूप से समझाई हुए है।

Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण Insight View  2) पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण Insight View
3) विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण Insight View

6.2) Vidya Lakshmi Education Loan Offline Apply-विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ऑफ़लाइन आवेदन।

Note : विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण (Vidya Lakshmi Education Loan) ऑफ़लाइन आवेदन की ऐसी कोई भी प्रक्रिया सरकार की और से जारी नहीं की गई है। अगर आपको योजना में आवेदन करना है। तो आप केवल सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पोर्टल (Vidyalaxmi Portal) द्वारा ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं।

7) Vidyalaxmi Loan Me Aavedan Karne Ke Liye Aavashyak Dastavej Kya Hai? विद्यालक्ष्मी लोन में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

विद्यालक्ष्मी लोन में आवेदन करने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज चाहिए होते है। जो इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वीं 12 वीं मार्कशीट
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता की अंक तालिका
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र 

8) Vidya Lakshmi Education Loan Interest Rate Kya Hai? विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ब्याज दर क्या है?

अगर आप भी विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण (Vidya Lakshmi Education Loan) की ब्याज दर जानना चाहते है। तो हमारे द्वारा दिए हुए लिंक (लोन ब्याज दर कैलकुलेटर) पर जाकर देख सकते हैं। जहाँ पर आपको कितनी ऋण राशि पर कितना ब्याज लगेगा। सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी।

9) Vidyalakshmi Student Loan Me Subsidy Kitni Or Kaise Milegi? विद्यालक्ष्मी छात्र लोन में सब्सिडी कितनी और कैसे मिलेगी?

यदि कोई छात्र या छात्रा विद्यालक्ष्मी योजना के तहत शिक्षा ऋण ले रहें है। तो उन्हें निम्न तरह से सब्सिडी मिलेगी।

  • यदि किसी छात्र या छात्रा की पारिवारिक आय 4.5 लाख रु. है। तो उसे पूरी तरह से ब्याज में छूट मिलेगी।
  • यदि किसी ने 7.5 लाख रु. का लोन लिया है। उसे 75% तक की क्रेडिट गारन्टी मिलती है।
  • जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रु. तक की है। तो उन्हें 10 लाख के लोन पर 3 प्रतिशत तक की ब्याज पर छूट भी मिलती है।

10) Vidya Laxmi Yojana ke Liye Kon Kon Se Bank Chayanit Hai? विद्या लक्ष्मी योजना के लिए कौन-कौन से बैंक चयनित है?

विद्या लक्ष्मी योजना में निम्न बैंक चयनित है। जो इस प्रकार हैं।

  • एचडीएफसी बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • करूर वैश्य बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • जम्मू एवं कश्मीर बैंक
  • जीपी पारसिक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • ओरिएंटल बैंक
  • यूनाइटेड बैंक
  • यूको बैंक
  • फेडरल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • आरबीएल बैंक
  • न्यू इंडिया बैंक
  • यूनियन बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • इंडेन बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • केरल ग्रामीण बैंक
  • आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक

11) Conclusion

Yojana की एक पहल मध्यवर्गीय परिवारों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना है। जिससे देश में शिक्षा स्तर को और भी ऊपर पहुँचाया जा सके वे छात्र छात्रा जो स्वयं शिक्षा को पूर्ण करने में असर्थ होते हैं। अब उन्हें सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे वे मेधावी छात्र - छात्राएं जो पढ़ने लिखने में होशियार व अव्वल है। परन्तु आर्थिक स्थिति खराब होने से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते थे। विद्या लक्ष्मी से अब वह उच्च से उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वयं की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

12) FAQ

Ques. 1 प्रधानमंत्रि विद्या लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र - छात्राओं को उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना है। तथा वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

Ques. 2 विद्या लक्ष्मी क्या है?
Ans. विद्या लक्ष्मी सरकार द्वारा शिक्षा ऋण प्रदान करने के लिए जारी किया गया एक पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal) है। जिसमें 40 से अधिक बैंक सम्मिलित है।

Ques. 3 पीएम विद्यालक्ष्मी अन्य योजनाओं से कैसे भिन्न है?
Ans. पीएम विद्या लक्ष्मी योजना मध्यम आय वर्गों के परिवार के छात्र व छात्राओं को कवर करती है। जबकी अन्य योजनाएं एक निश्चित आय वर्गों को कवर करती है।

Ques. 4 विद्या लक्ष्मी के लिए कौन पात्र है?
Ans. वे छात्र छात्राएं जो भारत के निवासी है जिनके 10 वीं व 12 वीं में 50% तक अंक हासिल है। जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रु. तक है। 
वह इस Yojana के लिए पात्र हैं।

Ques. 5 पीएम विद्या लक्ष्झी योजना के फायदे क्या है?
Ans

  • बिना किसी गारंटी के लोन ।
  • पूर्ण रूप से ब्याज मे सब्सिडी।
  • छात्रवृत्ती प्रदान की जाती है।
  • लोन की राशि में अन्य खर्चे भी शामिल होते हैं।