Bima Sakhi Yojana : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल।
LIC-Bima Sakhi Yojana : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक पहल।
बीमा सखी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनके सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए शुरू की गई एक योजना है। Yojana के अन्तर्गत महिलाओं को सरकार द्वारा जो भी बीमा योजनाएं व सहायताएं है। उनमें सम्मिलित कर प्रचार करवाया जायेगा। तथा बीमा एजेंट की तरह जो भी सरकारी बीमा योजनाएं होगी। उन्हें आम जनता तक पहुचाएगी जिससे समय-समय आने वाली सभी योजनाओं का लाभ आम जनता आसानी से ले सके।
Bima Sakhi Yojana Kya Hai? बीमा सखी योजना क्या है?
प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्रि जी द्वारा 9/12/24 को किया गया। योजना का मकसद महिलाओं को बीमा प्रचार-प्रसार के अतिरिक्त जागरुक बनाना है। तथा जिससे वह बीमा योजनाओं से अग्रसर रहे। Yojana के तहत बीमा (LIC) जैसे उत्पादों को बेचने का भी अवसर प्रदान किया जायेगा। योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को बीमा एजेंट बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे आगे जीवन में वह और भी अच्छा धन कमा सकती है। यदि वह बीमा एजेंट बन इस कार्य की शुरुआत करती है। तो वह अच्छे पद पर भी पहुँच सकती है।
PM Bima Sakhi Yojana Detail View-पीएम बीमा सखी योजना विवरण देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | Bima Sakhi Yojana-बीमा सखी योजना |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
आरंभिक तिथी | 9 दिसम्बर 2024 |
किसने संयोजित किया | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) |
उद्देश्य | महिलाओं को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ-पात्र | महिलाएँ |
राशि | 7000/- प्रति माह |
आधिकारिक वेबसाइट | https://licindia.in/lic-s-bima-sakhi |
हेल्पडेस्क नम्बर | +91-22-68276827 |
Table Of Contents
1) बीमा सखी योजना 2025 का उदेश्य क्या है?
2) पीएम बीमा सखी योजना की विशेषताएं क्या है?
3) बीमा सखी योजना 2024 के लाभ और फायदे क्या हैं?
4) एलआईसी बीमा सखी योजना पात्रता क्या हैं?
5) बीमा सखी योजना की अपात्रता क्या हैं?
6) एलआईसी बिमा सखी योजना के तहत मिलने वाला प्रशिक्षण?
7) प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
8) बीमा सखी योजना LIC में पंजीकरण कैसे करें?
9) बीमा सखी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
10) एलआईसी बीमा सखी योजना ऑफलाइन पंजीकरण कैसे करें?
11) Conclusion
12) FAQ
1) बीमा सखी योजना 2025 का उदेश्य क्या है?
Bima Sakhi Yojana 2025 के अन्तर्गत कई मुख्य उद्देश्य योजना का उद्देश्य है। जो इस प्रकार है :
- महिलाओं के सशक्तीकरण का विकास करना तथा उन्हें जागरूक करना।
- महिलाओं को सरकारि बीमा उत्पादों को बेचने के लिए प्रशिक्षित करना।
- बीमा सखी योजना 2025 के तहत महिलाओं को बीमा प्रचार-प्रसार के तहत एक सक्षय समूह बनाने का मौका भी मिलता है। जिससे वह आपसी समझौते भी कर सकती है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा योजनाओं के अतिरिक्त लोगों को जागरूक करना ।
- ग्रामीण व शहरी परिवारों को बीमा सम्बन्धित सेवाओं का लाभ प्राप्त करवाना।
2) पीएम बीमा सखी योजना की विशेषताएं क्या है?
पीएम बीमा सखी योजना में महिलाओं को बीमा एजेंट बनाने के लिए पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना है। बीमा सरिव योजना द्वारा बीमा उत्पादों व उनकी जानकारी का सक्षिप्रिकरण गांव वाले के सामने रखना तथा बीमा के प्रति उन्हें जागरूक करना है। PM Bima Sakhi Yojana अतिरिक्त महिलाओं को बीमा योजनाओं के लिए प्रचार- प्रसार करने का मुख्य रूप से कार्य दिया जाता है। जिससे वह घर घर जाकर बीमा उत्पादों को समझा सके इससे महिलाओं के आय के अवसर खुलेंगें।
3) बीमा सखी योजना 2024 के लाभ और फायदे क्या हैं?
बीमा सखी योजना 2024 के कई ऐसे लाभ हैं। जो सरकार द्वारा महिलाओं को दिये जा रहें हैं। वे निम्न है :
- महिलाओं को बीमा एजेंट बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
- 3 वर्ष के प्रशिक्षण के साथ महिलाओं को मासिक वेतन भी दिया जायेगा। जिससे वह आसनिर्भर बन सकें।
- इस Yojana में जो भी चयनित महिलाएं होगी। उन्हें स्वयं की एक नई पहचान मिलेगी।
- प्रशिक्षण के साथ-साथ महिलाओं को पूर्ण बातचीत का तौर- तरिका, बीमा योजनाएं एवं अन्य योजनाओं का पूर्ण ज्ञान भी बताया जायेगा। जिससे महिलाएँ खुल के बता सके योजनओं के बारे में समझा सके।
- इसमे महिलाओं को डिजिटल कार्य, कम्प्यूटर का बेसिक भी सिखाया जायेगा।
4) एलआईसी बीमा सखी योजना पात्रता क्या हैं?
यदि कोई इच्छुक महिलाएं जो बीमा सखी योजना में आवेदन करना चाहती है। क्या वह इस योजना के आवेदन करने के पात्र है। या नहीं? इसकी पात्रता क्या है? आए इन्हें निम्न बातों से समझते हैं।
- एलआईसी बीमा सखी योजना पात्रता के तहत महिला को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- महिला की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए है।
- महिला की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।
- योजना के अन्तर्गत महिला को सामान्य कार्य या सामूहिक कार्य का अनुभव होना आवश्यक है।
- महिला को स्मार्ट फोन तथा इन्टनेट चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
5) बीमा सखी योजना की अपात्रता क्या हैं?
बीमा सखी योजना में कोई महिला आवेदन करना चाहती है। परन्तु वह इसके अन्तर्गत किस वजह से चूकती है। या वह पात्र नहीं होती है।
- सर्वप्रथम इस योजना में आवेदन केवल महिलाएं ही कर सकती है।
- महिला की साक्षरता कम से से कम 10 वी पास होनी चाहिए।
- महिला को बेसिक कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
- Yojana अन्तर्गत महिला की न्यूनतम आयु 18 व अधिकतम आयु 70 के मध्य होनी आवश्यक है।
- बीमा सरखी योजना में आवेदन करने वाली महिला भारत देश की मूल नागरिक व सभी दस्तावेज भी भारत सरकार द्वारा मान्य होने आवश्यक है।
6) एलआईसी बिमा सखी योजना के तहत मिलने वाला प्रशिक्षण?
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत मिलने वाला प्रशिक्षण एवं आय इस प्रकार हैं।
बीमा सखी योजना के तहत आवेदन में शामिल होने वाली महिलाओं को सर्वप्रथम बीमा एजेंट बनने के लिए एक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक वेतन भी दिया जायेगा। योजना के तहत जो प्रशिक्षण होगा वह पूरे 3 वर्ष का होगा।
प्रथम वर्ष - प्रथम वर्ष में महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रत्येक माह में 7000 रु. का वेतन भुगतान किया जायेगा।
द्वितीय वर्ष - दूसरे वर्ष में महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रत्येक माह 6000 रु. का वेतन भुगतान किया जायेगा।
तृतीय वर्ष - तृतीय वर्ष में महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ 5000 रु. का मासिक वेतन भुगतान किया जायेगा।
7) प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदिका पास निम्न मुख्य दस्तावेज होने आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- बैंक खाता (आधार से लिंक होना आवश्यक है)
- बैंक खाता विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो,
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट व अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
8) बीमा सखी योजना LIC में पंजीकरण कैसे करें?
योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जिसमें महिलाएं हमारे द्वारा बतायी गई सरल प्रक्रिया से आवेदन कर सकती है।
8.1) बीमा सखी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Yojana में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल पोर्टल (LIC India) पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहाँ सर्चिंग पर LIC बीमा सखी योजना को सर्च करें।
- वहाँ बीमा सखी आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा।
- अब फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारियों को सही से भरें जैसे नाम, पता, जन्म दिनांक इत्यादि।
- तत्पश्चात् एक कैप्चा कोड एन्टर करें।
- अब प्रक्रिया के बाद आपको अपना राज्य व जिले को सेलेक्ट करना है।
- तथा अन्तिम में आपको अपने शहर का चयन करना है।
- अब इसके बाद आपको शहर की ब्रांचो का भी चयन करना करना है।
- तथा इसके बाद आपको submit वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इस तरह आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
9) Conclusion
Bima Sakhi Yojana का उद्देश्य भारत देश की महिलाओं को बीमा प्रशिक्षण प्रदान कर LIC एजेंट बनाना है। जिससे वह आत्मनिर्भर हो स्वयं की पहचान बना सके Yojana के तहत आने वाले तीन वर्षों में 2,50,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष रखा गया है। योजना का लक्ष गाँवों मे बीमा जैसी योजनाओं को बताना तथा उसके बारे में समझाना आदि योजना का मकसद रखा गया है।
10) FAQ
Ques. 1 बीमा सखी योजना क्या है?
Ans. LIC बीमा सखी योजना में सरकार द्वारा 3 साल का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसमें महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जायेगा।
Ques. 2 बीमा सखी योजना को प्रशिक्षण कितने वर्ष तक दिया जाता है?
Ans. बीमा सखी योजना में महिलाओं को पूरे 3 साल तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
Ques. 3 प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ कितनी राशि मिलती है?
Ans. PM Bima Sakhi Yojana के तहत मिलने वाली राशि पहले साल - 7000 रु. प्रतिमाह/ दूसरे साल - 6000 रु. प्रतिमाह/ तीसरे साल 5000 रु. प्रतिमाह।
Ques. 4 बीमा सखी योजना में कितने वर्ष तक की महिला आवेदन कर सकती है?
Ans. LIC Bima Sakhi Yojana के तहत सरकार द्वारा एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की गई है। जो कि 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य है।
Ques. 5 बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans. प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए LIC (जीवन बीमा कम्पनी) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें