(Yojana) Vidyalakshmi Loan Eligibility : आवेदन प्रक्रिया।

इस लेख में हम आपको Vidyalakshmi Loan Eligibility की सम्पूर्ण जानकारी बताएँगे। जिससे पड़ कर आप भी इस Yojana में आवेदन प्रक्रिया को आसानी से कर पाएंगे।

(Yojana) Vidyalakshmi Loan Eligibility : आवेदन प्रक्रिया।

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Yojana) भारत देश के बच्चो के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना की शुरुआत 6, Nov. 2024 को हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई। योजना का उद्देश्य वह बच्चे है। जिनका सपना बारहवीं कक्षा पास करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए दूसरे शहर जा सके या किसी अच्छे कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सके। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनका सपना-सपना ही रह जाता है। वो ही सपना पूरा करने के लिए पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई। Yojana के तहत हर एक बच्चे को 10 लाख तक का लोन मिलेगा। वो भी बिना किसी गारंटी के साथ और 3 प्रतिशत सब्सिडी के साथ। इस लेख में हम आपको PM Vidya Lakshmi Loan Eligibility के बारे में तो बातएंगे ही। साथ ही पीएम विद्या लक्ष्मी योजना क्या है? उसकी पात्रता-अपात्रता क्या है? आवश्यक दस्तावेज क्या है? योजना में कैसे आवेदन करें? कौन-कौन और कितने समय के लिए लोन ले सकता है? किस-किस के लिए लोन मिल सकता है ? की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में भी बताएँगे।

(Yojana) Vidyalakshmi Loan Eligibility । पीएम विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण।

Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Kya Hai? प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना भारत देश के गरीब व मध्य परिवार के बच्चे जो अपनी उच्च शिक्षा के अपने शहर या देश के बहार करने का सपना देखते थे। परन्तु पैसो की कमी या आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के चलते पढ़ाई के लिए वह बहार नहीं जा पाते थे। उन बच्चो के लिए यह योजना सुनहरा अवसर लेकर आयी है। हाल ही 2025 में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी। जिसके चलते जिस किसी परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है। उन परिवार के बच्चों को अपनी उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का ऋृण बैंक द्वारा दिया जायेगा। वो भी बिना किसी गारंटी के और बहुत ही कम ब्याज दर पर। और 3 प्रतिशत की आर्थिक सहायता सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य जो कोई प्रतिभाशाली छात्र अपनी वित्तीय समस्या के कारण अपनी उच्च शिक्षा को पूरा नहीं कर पा रहा था। उन हर बच्चो को अपना सपना पूरा करने के लिए शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपनी उच्च शिक्षा अच्छे से अच्छे महाविद्यालय में कर पाएंगे। जिससे देश की साक्षरता स्तर में सुधार होगा।

Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण Full View  2) पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण Full View

PM Vidya Lakshmi Yojana 2025 Complete View-विद्या लक्ष्मी योजना विवरण देखें।

योजना विस्तार
योजना का नाम प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभिक तिथी 6, Nov.2024
किसने संयोजित किया वित्त मंत्रालय ,शिक्षा मंत्रालय और आईबीए
उद्देश्य गरीब व मध्य परिवार के बच्चे जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए ऋृण प्रदान करना
लाभ-पात्र छात्र - छात्राएँ
राशि 10 लाख
आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/index
हेल्पडेस्क नम्बर 020-2567 8300

Table Of Contents

1) PM Vidya Laxmi Yojana Eligibility Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की योग्यता क्या है?
2) Vidya Lakshmi Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? विद्या लक्ष्मी योजना की अपात्रता क्या है?
3) PM Vidya Lakshmi Education Loan Ke Liya Aavashyak Dastavej Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
4) Vidya Lakshmi Education Loan Interest Rate Calculator-विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ब्याज दर कैलकुलेटर।
5) Pradhanmantri Vidya Lakshmi Yojana Me Aavedan Kaise Kare? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
          5.1) PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Online-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करें।
          5.2) PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Offline-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑफलाइन आवेदन करें।
6) Vidya Lakshmi Education Loan 2025 Ke Aantargat Aane Wale Chayanit Bank-विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन 2025 के अंतरगत आने वाले चयनित बैंक।
7) Conclusion
8) FAQ

1) PM Vidya Laxmi Yojana Eligibility Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की योग्यता क्या है?

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  2. जिन परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है। वह इस योजना के लिए पात्र है।
  3. योजना का लाभ उठाने के लिए आपको शीर्ष 100 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking) या शीर्ष 200 राज्य रैंकिंग (State Ranking) वाले कॉलेज में ही प्रवेश लेना होगा।
  4. Yojana की समयसीमा 2024 से लेकर 2031 तक चलने वाली है।
  5. योजना के तहत हर साल 1 लाख छात्र-छात्रा को इसका लाभ मिलेगा।

2) Vidya Lakshmi Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? विद्या लक्ष्मी योजना की अपात्रता क्या है?

विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे आप इस योजना के लिए अपात्र ना हों।

  • अगर कोई छात्र या छात्रा इस योजना का लाभ उठाना चाहता है। और वो भारतीय निवासी नहीं है। तो वह इस योजना के लिए अपात्र है।
  • जिस परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा है। वह इस योजना के लिए अपात्र है।
  • अगर कोई छात्र या छात्रा शीर्ष 100 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking) या शीर्ष 200 राज्य रैंकिंग (State Ranking) वाले कॉलेज के अलावा कोई दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है। तो वह इस योजना के लिए अपात्र है।

3) PM Vidya Lakshmi Education Loan Ke Liya Aavashyak Dastavej Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है। जो इस प्रकार है।

  • आवेदक का अपना खुद का आधार कार्ड
  • आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र जहाँ वह रहता हो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अंतिम कक्षा की मार्कशीट, डिग्री
  • आवेदक का पैन कार्ड

Read More :
1) बीमा सखी योजना Full View   2) महिला सम्मान योजना Full View
3) आवास योजना ग्रामीण Full View  4) पीएम ई ड्राइव योजना Full View

4) Vidya Lakshmi Education Loan Interest Rate Calculator-विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ब्याज दर कैलकुलेटर।

अगर किसी छात्र-छात्रा को विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण (Vidya Lakshmi Education Loan) में आवेदन करने से पहले लोन की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानना हों। या लोन लेने से पहले कोई भी संदेह हों। और वह लोन लोन लेने से पहले जानना चाहता हो की लोन पर कितनी ब्याज दर लगेगी। लोन पर मासिक ईएमआई (EMI) कितनी आएगी। तो वह हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर जाकर लोन की सम्पूर्ण जानकारी ले सकता है। (विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण ब्याज दर कैलकुलेटर)

5) Pradhanmantri Vidya Lakshmi Yojana Me Aavedan Kaise Kare? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में आप निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं।

5.1) PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Online-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करें।
5.2) PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Offline-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑफलाइन आवेदन करें।

5.1) PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Online-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करें।

  • सबसे पहले अगर आप पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट की पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal) पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट की पोर्टल (Vidya Laxmi Portal) पर आ जाने के बाद आप देखेंगे। Yojana में आवेदन करने के लिए आपको तीन स्टेप पुरे करने होंगे।
  • रजिस्ट्रेशन (Registration), फील अप सिंगल फॉर्म (Fill Up Single Form), अप्लाई टू मल्टीप्ल बैंक्स (Apply To Multiple Banks)
PM Vidya Lakshmi Yojana Registration । पीएम विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन (Registration Now) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद। आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। जिसमे योजना में आवेदन करने वाले जो आवेदक है। उनके नाम से आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को अच्छे से पड़ कर एक-एक करके पूरा भरें। सारी जानकारी भरने के बाद अंत में दिए हुए कॅप्चा (Captcha) को समान भर के मैं सभी नियम और शर्तों से सहमत हूं। (I agree to all terms and condition par) वाले ऑप्शन पर टिक करके सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसे ही आप सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक (Activation Link) सेंड किया जायेगा। जिसपर क्लिक करके आपको अपने अकाउंट को एक्टिवटे करना है।
  • अकाउंट एक्टिवटे करने के बाद आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना है। पोर्टल पर आकर आपको लॉग इन (Login) करके एक ऑप्शन दिखेगा। उसपर आप जाएंगे तो आपको स्टूडेंट लॉग इन (Student Login) करके एक ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक कर देना है।
  • स्टूडेंट लॉग इन (Student Login) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। उसमे रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड ड़ालना है। और अंत में कॅप्चा (Captcha) को समान भर के लॉग इन (Login) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • (Login) वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट का एक न्यू इंटरफ़ेस (New Interface) ओपन होगा। जिसमे आपको आपके अकाउंट के सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। जिसमे से आपको एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Loan Application Form) करके ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक करना है।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Loan Application Form) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सामान्य शिक्षा ऋण आवेदन पत्र भरें (Fill-up Common Education Loan Application Form) का एक न्यू इंटरफ़ेस (New Interface) ओपन होगा। जिसमे आपको फॉर्म को पूरा करने के लिए अलग-अलग स्टेप्स मिलेंगे। जिसमे आपको (Instruction) (Basic Information) (Personal Information) (Personal Banker Details) (Course Details) (Cost Of Finance Details) (Upload Documents) करके अलग-अलग स्टेप्स मिलेंगे।
(Yojana) Vidyalakshmi Loan Eligibility । पीएम विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण।
  • हर स्टेप को आपको एक-एक करके ध्यान से भर कर पूरा करना है। हर स्टेप में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से पड़ कर अंत में आपको (I/We have attached above uploaded documents) ऑप्शन आएगा। उसपर टिक करके सेव/प्रीव्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिससे आपकी सारी इनफार्मेशन सेव हो जायेगी। और प्रीव्यू वाले ऑप्शन से आप अपनी भरी हुए सभी जानकारी देख भी सकते है।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Loan Application Form) की सारी स्टेप्स को पूरा करने के बाद। आपको लोन के लिए अप्लाई करना है। उसके लिए आपको पोर्टल पर होम (Home) करके ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक करना है। जिस से आप आपके अकाउंट के होम पेज पर आजायेंगे। जहाँ पर आपको (Search & Apply For Loan Scheme) करके एक ऑप्शन दिखाई देखा उसपर क्लिक करना है।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म (Loan Application Form) की सारी स्टेप्स को पूरा करने के बाद। आपको लोन के लिए अप्लाई करना है। उसके लिए आपको पोर्टल पर होम (Home) करके ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक करना है। जिस से आप आपके अकाउंट के होम पेज पर आजायेंगे। जहाँ पर आपको (Search & Apply For Loan Scheme) करके एक ऑप्शन दिखाई देखा उसपर क्लिक करना है।
  • (Search & Apply For Loan Scheme) पर क्लिक करने के बाद। आपके सामने (Search & Apply For Loan Scheme) का एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन होगा। जिसमे आपको Search By करके एक ऑप्शन मिलेगा। उसमे आपको सबसे पहले बताना होगा। आप कहाँ से कोर्स कर रहें हैं। India या Abroad सेलेक्ट करना है। फिर आपको बताना है। कोनसा कोर्स करने वाले हैं। उसे सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको कितने लोन की आवश्यकता है। वो सेलेक्ट करना है। और अंत में सर्च (Search) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • (Search) वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारे बैंकों की लिस्ट और उनका विवरण खुल जायेगा। 
(Yojana) Vidyalakshmi Loan Eligibility । पीएम विद्या लक्ष्मी योजना पंजीकरण।
  • लिस्ट में आप किसी बैंक के नाम पर जाकर क्लिक करेंगे तो उस बैंक की सारी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी। जिसे पड़ कर आप उस बैंक में लोन के लिए आवेदन (Apply) कर सकते है। आप चाहें तो विभिन्न बैंकों में एक साथ आवेदन (Apply) भी कर सकते है। जिसे बैंक द्वारा मंज़ूरी (Approve) किया जायेगा।
  • अगर आप अपने आवेदन की कभी भी स्थिति (Status) देखना चाहते है। तो आप पोर्टल के होम पेज पर जाकर (Application Status) आवेदन की स्थिति पर जाकर क्लिक करंगे तो आपके सामने एक न्यू इंटरफ़ेस ओपन होगा। जिसमे आपने जिस किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन (Apply) किया हुआ होगा। उसकी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। लोन की स्थिति (Status) जो कुछ भी होगी। वो भी देखने को मिल जाएगी।

इस तरह आप पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Note : योजना में ऑनलाइन आवेदन करते समय भरी हुए सभी जानकारी को अच्छे से जाँच लें। ध्यान रहे भरी हुए सभी जानकारी सही हो। सारे दस्तावेजों को अपलोड करते वक्त जाँच ले की सारे दस्तावेज सही आर्डर-फ़ार्म में हो। मांगे हुए कोई भी दस्तावेज छुट ना जाए।

Read More :
1) पीएम स्वनिधि योजना पंजीकरण Full View   2) पीएम सूर्य घर योजना पंजीकरण Full View

5.2) PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Offline-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना ऑफलाइन आवेदन करें।

Note : सरकार द्वारा योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए ऐसी कोई भी सुचना जारी नहीं की गई है। आपको बता दे की योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा चालू की गई पीएम विद्या लक्ष्मी योजना की अधिकारी वेबसाइट की पोर्टल (Vidyalaxmi Portal) पर जाकर ही आवेदन किया जा सकता है।

6) Vidya Lakshmi Education Loan 2025 Ke Aantargat Aane Wale Chayanit Bank-विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन 2025 के अंतरगत आने वाले चयनित बैंक।

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन 2025 के अंतर्गत निम्न बैंक योजना के लिए चयनित है। जिनकी सूची इस प्रकार है।

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)
  • सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)
  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (Tamilnad Mercantile Bank Ltd.)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)
  • जम्मू एवं कश्मीर बैंक (J&K Bank)
  • जीपी पारसिक बैंक (GP Parsik Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank)
  • ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank)
  • यूनाइटेड बैंक (United Bank)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • फेडरल बैंक (Federal Bank)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • आरबीएल बैंक (RBl Bank)
  • न्यू इंडिया बैंक (New India Bank)
  • यूनियन बैंक (Union Bank)
  • आंध्रा बैंक (Andhra Bank)
  • कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)
  • इंडेन बैंक (Indain Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Cental Bank Of India)
  • केरल ग्रामीण बैंक (Kerala Gramin Bank)
  • आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक (Andhra Pragathi Grameena Bank)

7) Conclusion

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना भारत देश के निम्न वर्ग, मध्य वर्ग और गरीब परिवार के बच्चो के लिए स्वर्णिम योजना है। जिसमे देश का हर बच्चा अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकता है। वो भी बहुत आसानी से। योजना के अंतर्गत 40 से ज्यादा बैंक चयनित है। योजना के तहत पीएम विद्या लक्ष्मी योजना में पंजीकरण करके कोई भी छात्र-छात्रा अपना सपना पूरा करने के लिए 1000000 लाख तक का शिक्षा लोन ले सकते है। वो भी बिना किसी गारंटी के और जिस किसी परिवार की आर्थिक स्तिथि सही नहीं है। उनके लिए Yojana के तहत 3 प्रतिशत की आर्थिक स्तिथि के रूप में सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। जिससे यह योजना और भी खास बन जाती है।

8) FAQ

Ques. 1 विद्या लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans. पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के अतिरिक्त छात्र या छात्रा भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो तथा उसे कोई भी सरकारी छात्रवृत्ती प्राप्त न हो।

Ques. 2 विद्यालक्ष्मी के लोना की ब्याज दर क्या है?
Ans. योजना के तहत यदि कोई छात्र या छात्रा लोन के लिए बैंक से अप्लाई करते हैं। तो उन्हें ये बता दें की अलग-अलग लोन की राशि पर अलग-अलग ब्याज दर निश्चित की गई है।

Ques. 3 मैं विद्यालक्षी के माध्यम से शैक्षिक ऋृण के लिए कैसे आवेदन कर सकता हुँ?
Ans. सर्वप्रथम आवेदक को विद्या लक्ष्मी के पोर्टल पर जाकर उसे पंजीकरण कर लॉगिन करना होगा। उसके पश्चात् उसे आवेदन पत्र भरना होगा तथा उसके बाद उसे जितने ऋृण की जरूरत है। उस आवश्यकतानुसार वह Yojana के लिए आवेदन कर सकता है।

Ques.4 शिक्षा ऋण स्वीकृत होने के बाद मुझे कैसे पता चलेगा?
Ans. जिन छात्र- छात्राओं ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन किया है। बैंक विद्या लक्ष्मी के अधिकारिक पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal) पर आवेदन स्थिति को अपडेट करेगा। छात्र उस पोर्टल के माध्यम से लोन स्वीकृत होने की स्थिति देख सकते है।

Ques. 5 मेरा ऋण आवेदन क्यों अस्वीकार कर दिया गया है?
Ans. यदि आप किसी कारणवश इस विद्या लक्ष्मी योजना के पात्रता के बाहर होते हैं। तो आपका आवेदन अस्वीकार हो जाता है। तथा आप चयनित बैंकों की पात्रता के अनुसार पात्र नहीं होते। तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।