PM E Drive Scheme (Yojana) : महँगे पेट्रोल की मार से मुक्ति।

इस लेख में हम आपको PM E Drive Scheme की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताएँगे जिससे पड़ कर आप इस Yojana का आसानी से लाभ उठा सकेंगे।

PM E Drive Scheme (Yojana) : महँगे पेट्रोल की मार से मुक्ति।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम ई ड्राइव स्कीम (PM E Drive Scheme) इलैक्ट्रोनिक वाहनों पर निर्भर करती है। जिसमे पूरे भारत देश में इलैक्ट्रोनिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना रखी गई है। तथा जगह-जगह पर इलेक्ट्रिक ई-वी चार्जरों की स्थापना की जायेगी। Yojana के तहत प्रदषण मुक्त देश को बढावा मिलेगा। योजना के अन्तर्गत पैट्रोल-डिजल के वाहनों को कम कर युवाओं को इलैक्ट्रिक वाहनों की तरफ अग्रसर किया जा रहा है। जिससे प्रदूषण भी कम होगा।

PM E Drive Scheme| पीएम ई ड्राइव स्कीम|

PM E Drive Kya Hai? पीएम ई ड्राइव क्या है?

पीएम ई ड्राइव एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (EV वाहनों) को बढ़ावा देना है। तथा देशभर में आवश्यकतानुसार चार्जिंग ढांचों को स्थापित करना है। योजना की शुरुआत 1, Oct. 2024 को गई है। योजना के तहत इलैक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी। योजना में जिन इलैक्ट्रिक वाहनों को बढावा मिलेगा वह होगें - ई-थ्री व्हीलर, ई-बस, ई-रिक्शा, ई-2 व्हीलर जैसे वाहन योजना में शामिल होगें।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Inside View  2) महिला सम्मान योजना Inside View
3) आवास योजना ग्रामीण Inside View

PM E Drive Yojana Detail View-पीएम ई ड्राइव योजना विवरण देखें।

योजना विस्तार
योजना का नाम PM E Drive Scheme-पीएम ई ड्राइव योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभिक तिथी 1 अक्टूबर 2024
किसने संयोजित किया भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई)
उद्देश्य इलैक्ट्रोनिक वाहनों को बढ़ावा देना
लाभ-पात्र सभी भारतीय
आधिकारिक वेबसाइट https://pmedrive.heavyindustries.gov.in/

Table of Contents

1) PM E Drive Scheme 2025 Ka Uddeshya Kya Hai? पीएम ई ड्राइव स्कीम 2025 का उद्देश्य क्या है?
2) Pradhan Mantri E Drive Scheme Ki Visheshtayen Kya Hai? प्रधानमंत्री ई ड्राइव योजना की विशेषताएँ क्या है?
3) E Drive Scheme Ke Labh Or Fayde Kya Hai? ई ड्राइव योजना के लाभ और फायदे क्या हैं?
4) PM E Drive Yojana Ki Eligibility Kya Hai? पीएम ई ड्राइव योजना की पात्रता क्या है?
5) PM E Drive Scheme Me Aavedan Karne Ke Liye Mukhya dastaavej Kya Hai? पीएम ई ड्राइव योजना में लाभ लेने के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है?
6) E Drive Yojana Me Registration Kaise Kare? ई ड्राइव योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
6.1) E-Voucher
6.2) Online Registration
6.3) Offline Registration
7) PM E-Drive Me Milne Wali Subsidy Kitni Hai? पीएम ई-ड्राइव में मिलने वाली सब्सिडी कितनी है?
8) PM E Drive Yojana Me Charging Infrastructure Kaise Developed Kiya Jayega? पीएम ई ड्राइव योजना में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे विकसित किया जाएगा?
9) E Drive Scheme 2025 Ka Environment Par Kya Effect Aayega? ई ड्राइव योजना 2025 का पर्यावरण पर क्या प्रभाव आएगा?
10) PM E Drive Scheme Me Kya Kya Difficulties Aa Sakti Hai? पीएम ई ड्राइव योजना में क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं?
11) Conclusion
12) FAQ

1) PM E Drive Scheme 2025 Ka Uddeshya Kya Hai? पीएम ई ड्राइव स्कीम 2025 का उद्देश्य क्या है?

पीएम ई ड्राइव स्कीम 2025 के उपयोगिक उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं।

  1. योजना के लिए मुख्य रूप से ई-02 व्हीलर, ई-3 थ्री व्हीलर, ई-ट्रको, व ई-एम्बुलेंसों के लिए 3679 करोड की प्रोत्साहन के साथ सब्सिडी प्रदान की गई है।
  2. योजना का उद्देश्य ई कॉमर्शियल वाहनों को बढावा देना है। तथा प्रदूषण को कम करना है।
  3. भारी उद्योग मंत्रालय (Ministry of Heavy Industries) योजना के अन्तर्गत Incentives का लाभ उठाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए ई वाउचार भी प्रदान कर रहा है।
  4. जब कोई ग्राहक ई वी खरीदता है। तो उस समय योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर खरीददार आधार कार्ड वेरीफाई कर ई वाउचर को डाउनलोड करेगा।
  5. ई वाउचर पर खरीददार के हस्ताक्षर के साथ-साथ जो फ्री वाउचर होंगें वह डिलर को दे दिये जायेंगे। जिससे वह इस फ्रि कूपन का लाभ उठा पायेगा।
  6. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ई-कॉमर्शियल वाहन खरीदारों की रेंज की परेशानियों को कम करती है।
  7. योजना के तहत इलैक्ट्रोनिक वाहन चार्जिगं स्टेशनों को भी बढ़ावा मिल सके।

2) Pradhan Mantri E Drive Scheme Ki Visheshtayen Kya Hai? प्रधानमंत्री ई ड्राइव योजना की विशेषताएँ क्या है?

प्रधानमंत्री ई ड्राइव योजना की निम्न विशेषताएँ है। जो इस प्रकार है।

  1. Yojana के तहत ई-वाहनों (EV) की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे पेट्रोल और डीज़ल वाहनों के मुकाबले ई-वाहनों (EV) का महत्व ज्यादा रहेगा।
  2. ई-वाहनों (EV) के विस्तार को देखते हुए। योजना के तहत पुरे देश में जगह-जगह ई-वाहनों (EV) चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे ई-वाहन (EV) खरीदार को गाड़ी चार्ज करने में समस्या नहीं आएगी। और वह गाड़ी को कहीं भी आसानी से चार्ज कर पाएंगे।
  3. ई-वाहनों (EV) और उनके जगह-जगह चार्जिंग स्टेशनों के विस्तार से युवाओं के लिए नौकरियों के सुअवसर उत्पन्न होंगे। जिससे देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  4. जिस प्रकार दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीज़ल की गाड़ियों से दुनिया में हर जगह प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। उसी को देखते हुए ई-वाहनों (EV) के उपयोग से दुनिया में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण में तो कमी आएगी ही। उसके साथ-साथ प्रदूषण से होने वाली बिमारियों में भी बहुत हद तक कमी आएगी।

3) E Drive Scheme Ke Labh Or Fayde Kya Hai? ई ड्राइव योजना के लाभ और फायदे क्या हैं?

 ई-ड्राइव योजना के तहत ऐसे कई लाभ है। जो आवेदक को मिलते है। जैसे :-

  1. योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा मिलेगा। जिससे पैट्रोल-डिजल वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम होगा।
  2. Yojana के अन्तर्गत EV में चार्जिंग का खर्चा पेट्रोल-डिजल के खर्चे से कम होगा।
  3. सरकार के तहत योजना के अन्तर्गत जो भी व्यक्ति EV खरीदता है। तो उसे 10 से 15% तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
  4. योजना में नई तकनीकी ऊर्जा का संचालन बढेगा तथा जगहों-जगहों पर चार्जिंग स्टेशनों का विकास बढ़ेगा।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Inside View  2) महिला सम्मान योजना Inside View
3) आवास योजना ग्रामीण Inside View

4) PM E Drive Yojana Ki Eligibility Kya Hai? पीएम ई ड्राइव योजना की पात्रता क्या है?

योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहता है। तो वह योजना के पात्र होना चाहिए। योजना की पात्रता निम्न लिखित है।

  • पी.एम ई-ड्राइव योजना का लाभ उठाने के लिए युवक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • युवक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
  • योजना के तहत EV खरीदने के पश्चात् सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
  • योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदक EV खरीदता है। वह व्यवसायिक व निजी दोनो उपयोग के लिए मान्य है।

5) PM E Drive Scheme Me Aavedan Karne Ke Liye Mukhya dastaavej Kya Hai? पीएम ई ड्राइव योजना में लाभ लेने के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है?

यदि आप पीएम ई ड्राइव स्कीम में आवेदन करना चाहते है। तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • पेनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राविंग लाइसेंस
  • वाहन के रजिस्टेड होने का प्रमाण
  • स्वयं का निवास प्रमाण पत्र
  • वाहन की खरीद के समय प्राप्त बिल व रसीदें तथा प्रमाण
  • आवेदक के स्वयं के बैंक खाते का विवरण

6) E Drive Yojana Me Registration Kaise Kare? ई ड्राइव योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

6.1) E-Voucher
6.2) Online Registration
6.3) Offline Registration

6.1) E-Voucher

पीएम ई ड्राइव योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को उसका ई वाउचर जनरेट करना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  1. सर्वप्रथम जब आप EV खरीद करते हैं। तो सर्वप्रथम जिस डीलर से आप वाहन खरीद रहे हैं। उन्हें आधार कार्ड देकर वेरिफाई करवायें।
  2. Verification के पश्चात आपके मोबाइल नम्बर पर डिलर द्वारा एक लिंक दिया जायेगा।
  3. इस लिंक के माध्यम से आप ई-वाउचार को जनरेट कर सकते हैं।
  4. अब जैसे ही आप ई-वाउचर जनरेट करते हैं। तो उस ई-वाउचर पर आपके और डीलर के दोनो के हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
  5. तत्पश्चात् उस हस्ताक्षर किये गये ई-वाउचार को पीएम ई-ड्राइव के पोर्टल पर अपलोड कर दे।
  6. योजना के तहत वाउचर अपलोड करने के पश्चात् आपको स्वयं की सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।

6.2) Online Registration

  1. सर्वप्रथम आपको योजना में आवेदन करने के लिए योजना की स्वयं की अधिकारिक वेबसाइट (https://pmedrive.heavyindustries.gov.in/) पर जाना होगा।
  2. पोर्टल खुलने के बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इसमें आपको आपकी समस्त जानकारि जैसे आवेदक का नाम-पता वाहन सम्बन्धित जानकारी आदि जानकारियां आपको इसमे भरनी है।
  4. जानकारियों का विवरण भरने के बाद आपको Yojana के तहत मांगें गये सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने हैं।
  5. अब आपको कुछ नियम व शर्तों की पालना करते हुए I Agree पर क्लिक करना है।
  6. अब यदि पोर्टल के जरिये आपसे कोई छोटे मोटे अमाउंट (राशि) का भुगतान करवाया जाता है। तो वह सही व पूर्ण रूप से देखकर ही करें।
  7. पूर्ण प्रक्रिया होने के बाद आपके मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी पर Registration Successfully का मैसेज प्राप्त होगा।
  8. इस प्रक्रिया के माध्यम से आप पीएम ई-ड्राइव स्कीम में स्वयं का आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

6.3) Offline Registration

NOTE :

याद रहे की योजना के लिए आवेदन की कोई ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं होगी। ना ही सरकार द्वारा ऑफलाइन प्रक्रिया की कोई पुष्टि की गई है। आवेदन केवल और केवल ऑनलाइन ही होगा।

Read More :
1) पीएम स्वनिधि 50000 लोन के लिए पंजीकरण कैसे करें? Inside View

7) PM E-Drive Me Milne Wali Subsidy Kitni Hai? पीएम ई-ड्राइव में मिलने वाली सब्सिडी कितनी है?

पीएम ई ड्राइव के तहत प्रत्येक EV पर सब्सिडी प्रदान की जा रही सब्सिडी की दर जो भी वाहन की खरीद होगी उस पर निर्भर करेगा। प्रत्येक अलग-अलग सेगमेन्ट की सब्सिडी अलग-अलग ही होगी यदि कोई इलैक्ट्रिक 2 व्हिलर खरीदता है। तो उसकी सब्सिडी उसके बैटरी पावर पर निर्भर करेगी। जैसे इसमे इलैक्ट्रिक दुपहिया वाहन के पावर पर जो सब्सिडी है। वह 5000 रु. प्रति किलोवाट घंटा निश्चित की गई है। यहि Yojana के दूसरे वर्ष में सब्सिडी को 2500 रु. किलोवाट घंटा कर दी जायेगी।

8) PM E Drive Yojana Me Charging Infrastructure Kaise Developed Kiya Jayega? पीएम ई ड्राइव योजना में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे विकसित किया जाएगा?

ई-वाहनों (EV) की बढ़ती माँग और विस्तार को देखते हुए। ई-वाहनों (EV) के साथ उपयोग होने वाली सारी वस्तुओं का इंफ्रास्ट्रक्चर का होना आवश्यक है। उसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पीएम ई ड्राइव स्कीम (PM E Drive Scheme) के तहत देशभर में जगह-जगह ई-वाहनों (EV) के लिए चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा। जिससे ई-वाहनों (EV) के मालिकों को अपनी कार को चार्ज करने में आसानी होगी। और वह कभी भी कही भी अपने ई-वाहन (EV) को चार्ज कर पाएँगे। यह योजना शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागु होगी। जिससे हर व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके।

9) E Drive Scheme 2025 Ka Environment Par Kya Effect Aayega? ई ड्राइव योजना 2025 का पर्यावरण पर क्या प्रभाव आएगा?

ई ड्राइव योजना 2025 के बढ़ते उपयोग से देशभर में हो रहे वायु प्रदूषण में तो कमी आएगी ही। उसी के साथ पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले इ-वाहनों (EV) से कोई जहरीली गैस या प्रदूषण भी नहीं निकलती है। जिससे कहीं गंभीर होने वाली बिमारियों में तो कमी आएगी ही। उसके साथ-साथ पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। इ-वाहनों (EV) के उपयोग से पर्यावरण के साथ साथ जलवायु में सुधार होगा।

10) PM E Drive Scheme Me Kya Kya Difficulties Aa Sakti Hai? पीएम ई ड्राइव योजना में क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं?

पीएम ई ड्राइव योजना में लाभ के साथ-साथ कहीं ऐसी चुनौतियाँ भी हैं, जो आगे सामने आसकती है। जो इस प्रकार है :-

  • चार्जिंग स्टेशन चैन को जल्द से जल्द विस्तार करना एक महत्वपूर्ण चुनौती हो सकती है।
  • इ-वाहनों (EV) की बैटरी की कीमत भी अधिक होती है। और बैटरी की लाइफ भी ज्यादा नहीं होती है। जिससे गाड़ी के मालिकों को गाड़ी के उप्पर भविष्य में पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
  • इ-वाहनों (EV) की कीमत पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुताबिक ज्यादा भी हो सकती हैं। लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी से खरीदारों को कीमतों में फायदा देखने को मिल सकता है।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Inside View  2) महिला सम्मान योजना Inside View
3) आवास योजना ग्रामीण Inside View

11) Conclusion

पीएम ई ड्राइव स्कीम (PM E Drive Scheme) के चालू होने से EV के क्षेत्र निवेश बढ़ेगा तथा पैट्रोल-डिजल से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा। EV में जो चार्जिंग का खर्चा होगा। वह पटोल डिजल के खर्चे से बहुत ही कम होगा। योजना के तहत जो चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे उनमें युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। योजना के तहते स्वच्छ और मजबूत परिवहनता को पूर्ण रूप से बढ़ावा मिलेगा।

12) FAQ

Ques. 1 ई-रिक्शा पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
Ans. योजना के तहत जितने भी इलेक्टिक तिपहिया वाहन होंगे उनकी सब्सिडी पहले वर्ष में 25000 रु. तय की गई है। दूसरे साल में यह सब्सिडी घटकर 12500 रु. प्रति तिपहिया वह रह जायेगी।

Ques. 2 ई-ड्राइव योजना की पात्रता क्या है ?
Ans. पीएम ई ड्राइव स्कीम (PM E Drive Scheme) में भागीदार बनने के लिए आवेदक पूर्ण रूप ये भारतीय नागरिक होना चाहिए। तथा उसके पास स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। औसतन आयु सिमा 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

Ques. 3 पीएम ई-ड्राइव योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री ई ड्राइव योजना का मुख्य उद्देश्य EV के क्षेत्र को बढ़ावा देना है। तथा जगह-जगह चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को खोलना है।

Ques. 4 पीएम ई-ड्राइव क्या है?
Ans. Ministry Of Heavy Industries के द्वारा देशभर में इलैक्ट्रिक वाहनों के निर्माण व विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए Yojana का निर्माण किया।

Ques. 5 ई-ड्राइव योजना में क्या-क्या शामिल है?
Ansपीएम ई ड्राइव योजना के अन्तर्गत जो भी वाहन शामिल होंगें वह ये होंगे
ई-2 व्हिलर
ई-3 व्हिलर
ई-एम्बुलेंस
ई-ट्रक