Awas Yojana Gramin : हर ग्रामीण के सपनो का घर होगा पक्का।
आवास Yojana ग्रामीण : हर ग्रामीण के सपनो का घर होगा पक्का।
सरकार द्वारा आवास योजना की पहल 20, Nov.16 को उन लोगों के लिए की गई थी। जिनका स्वयं का आवास होने का सपना, सपना ही रह गया था। यही स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की थी। जिनके कच्चे मिट्टी के घर थोडी ही आंधी - बारिश में टूट के बिखर जाते है। Yojana के तहत सरकार की इस पहल से ग्रामीण वासियों के जीवन में सुधार आयेगा। तथा वह अपने परिवार के साथ जीवन हसते-खेलते व्ययतीत कर पायेंगें।
PM Awas Yojana Gramin Kya Hai? पीएम आवास योजना ग्रामीण क्या है?
पीएम आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी योजना है। जो ग्राम वासियों को आवास प्रदान करवाती है। जिन लोगो के पास रहने के लिए आवास नहीं है। तथा जिनके घर मिट्टी के हैं, या कच्चे है। उन परिवार को सरकार द्वारा स्वयं का आशियाना मुहैया करवाना है। वे लोगा जो ग्रामीण इलाकों में गरिबी से जूझ रहे है। जिनके पास रहने, सोने के लिए केवल और केवल कच्चे मकान मकान है। तथा जिनकी आर्थिक दुर्दशा बहुत खराब है। ऐसे लोगों को योजना के तहत सरकार द्वारा आवास उपलब्ध करवाना है। तथा उनके आर्थिक जीवन में सुधार करना है।
Read More :
1) बीमा सखी योजना Complete View 2) Mahila Samman Yojana Compleate View
Gramin Yojana Detail View-आवास योजना ग्रामीण विवरण देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | पीएम आवास योजना ग्रामीण |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
आरंभिक तिथी | 20 Nov.16 |
किसने संयोजित किया | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
उद्देश्य | ग्रामीण वासियों को आवास आवंटित करना |
लाभ-पात्र | भारतीय ग्रामीण |
राशि | 2 लाख रुपये तक की अनुदान राशि |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx |
हेल्पडेस्क नम्बर | https://pmayg.nic.in/netiay/ContactFilled.aspx |
Table Of Contents
1) PMAY Scheme Ka Uddeshya Kya Hai? PMAY योजना का उद्देश्य क्या है?
2) PMAY-G Yojana Ki Labh Or Visheshtayen Kya Hai? आवास योजना ग्रामीण की लाभ और विशषताएँ क्या है?
3) Pradhan Mantri Awas Yojana Ki Eligibility Kya Hai? प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है?
4) PM Awas Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? पीएम आवास योजना की अपात्रता क्या है?
5) Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Me Aavedan Karne Kiye Avashyak Dastavej Kya Hai? प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
6) PM Awas Yojana Gramin (PMAY-G) 2025 Me Registration Kaise Kare? पीएम आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2025 में पंजीकरण कैसे करें?
6.1) आवास Yojana ऑनलाइन Apply
6.2) आवास Yojana ऑफलाइन Apply
7) PM Awas Yojana Gramin List Kaise Dekhe-पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखे?
8) Conclusion
9) FAQ
1) PMAY Scheme Ka Uddeshya Kya Hai? PMAY योजना का उद्देश्य क्या है?
PMAY योजना के तहत ग्रामीण वासियों को पक्का घर दिलवाने के मुख्य उद्देश्य निम्न है।
- पीएमएवाई-जी के तहत ग्रामीण वासियों को कच्चे मकानों से पक्के मकानो तक के सफर को आसान बनाना।मकानों के साथ-साथ पानी, बिजली, शौचालय व सड़कों जैसी सुविधाएं दिलवाना।
- HFA (हाउसिंग फॉर ऑल) कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत वे ग्रामीण वासि जिनका घर मिट्टी का है। कच्चे मकान है। उन्हें 25 वर्ग मीटर का आवास उपलब्ध करवाया जायेगा।
- Yojana के तहत गरीब परिवारों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाना।
- बंजर मकानों को आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत नया ढाँचा प्रदान करना।
2) PMAY-G Yojana Ki Labh Or Visheshtayen Kya Hai? आवास योजना ग्रामीण की लाभ और विशषताएँ क्या है?
- योजना के तहत जो पक्के आवास ग्रामीण वासियों को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उनमे शौचालय, जल बिजली, सडक आदि की व्यवस्था भी शामिल कि गई है।
- योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त राशि की सहायता भी प्रदान की जायेगी।
- योजना में वे लोग जिनका कच्चा घर या मिट्टी का घर है। उन्हें पक्के मकान मुहैया करवाने का लक्ष्य।
- योजना के अन्तर्गत पक्के घर निर्माण हेतु ग्रामीण इलाके में एक लाख बीस हजार पहाडी क्षेत्रों में घर निर्माण के एक लाख तीस हजार राशि का योगदान किया जायेगा।
3) Pradhan Mantri Awas Yojana Ki Eligibility Kya Hai? प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है?
यदि कोई ग्रामीण वासि प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभ उठाना चाहता है। तो उसे इस योजना के अधीन पात्र होना आवश्यक है। योजना की पात्रता निम्न लिखित है।
- यदि कोई ग्रामीण वासी योजना में आवेदन करना चाहता है। तो उसके स्वयं के पास आवास के लिए भूमी होनी आवश्यक है।
- मुख्य रूप से वह भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवास योजना के अंतर्गत योजना में आवेदन करने के लिए परिवार में किसी भी फैमिली मेंबर की govt. जॉब नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता का परिवार BPL (गरीबी रेखा से नीच) होना चाहिए।
- परिवार में जितने भी सदस्य है उनमें से 25 वर्ष की अधिक उम्र का कोई भी साक्षर व्यक्ति नहीं होना चाहिए।
Read More :
1) बीमा सखी योजना Complete View 2) Mahila Samman Yojana Compleate View
4) PM Awas Yojana Ki Ineligibility Kya Hai? पीएम आवास योजना की अपात्रता क्या है?
वे कौनसे ग्रामीण परिवार है। जो Yojana में आवेदन नही कर सकते हैं।
- यदि किसी किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड हो तथा उसकी सीमा 50 हजार से अधिक हो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
- यदि आयकर दाता हो वह इस योजना के अपात्र होगा।
- यदि किसी ग्रामीण वासी के परिवार में किसी भी सदस्य की आय 15000 प्रति माह हैं। तो वह पीएम आवास योजना में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। स्वयं का व्यवसाय भी नहीं होना चाहिए। तथा कर दाता नहीं होना चाहिए।
5) Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Me Aavedan Karne Kiye Avashyak Dastavej Kya Hai? प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
यदि कोई ग्रामीण वासी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करना चाहता है। तो उसके पास आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है। जो की निम्न है।
- आधार कार्ड
- अगर आवेदक अनपढ है, तो अनुज्ञा पत्र के साथ अंगूठे के निशान।
- बैंक खाता व विवरण
- पुष्ठिकरण के साथ शपत्र पत्र की लाभार्थी के किसी भी परिवार के सदस्य के पास पक्का आवास नहीं हो।
- स्वच्छ भारत मिशन नम्बर
- बीपीएल कार्ड
- पहचान पत्र
6) PM Awas Yojana Gramin (PMAY-G) 2025 Me Registration Kaise Kare? पीएम आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2025 में पंजीकरण कैसे करें?
यदि आप PMAY में आवेदन करना चाहते है। तो हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से स्वयं के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। जो इस प्रकार है।
6.1) आवास Yojana ऑनलाइन Apply
6.2) आवास Yojana ऑफलाइन Apply
6.1) आवास Yojana ऑनलाइन Apply
- सर्वप्रथम PM Awas Yojana Gramin 2025 की अधिकारिक पोर्टल (https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx) पर जायें।
- वेबसाइट को लॉगिन करें।
- स्वयं की श्रेणी का चयन करें अर्थात् CITIZEN Assessmet Slum Dwellers के ऑप्शन का चयन करें।
- स्वयं के आधार नम्बर जिसकी KYC अपडेट है। उसे डालें ।
- फिर Verify Your Adhar Details को क्लिक कर दें।
- आधार कार्ड Details Verify होने के बाद एक फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म खुलने के बाद आपको स्वयं की समस्त जानकारी उस फॉर्म में सही-सही भरनी है।
- कॉर्म को भरने के पश्चात् योजना के तहत मांगें गये दस्तावेजों को Scan कर अपलॊड कर दें।
- सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपकी PM Awas Yojana 2024 Online Apply की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
6.2) आवास Yojana ऑफलाइन Apply
यदि कोई ग्रामीण वासी प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है। तो वह निम्न प्रक्रिया से आवेदन कर सकता है।
- Yojana में आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम ग्राम पंचायत जाना होगा।
- ग्राम पंचायत कार्यालय के निरिक्षक सर्वप्रथम आवेदक के दस्तावेजों की जांच करेगें।
- जाँच प्रक्रिया पूर्ण होने पर पात्र आवेदकों को चयनित कर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- इस तरह से आप स्वयं का ऑफलाइन आवेदक प्रक्रिया पूर्ण रूप से कर सकते है।
Read More :
1) PM Svanidhi Yojana पंजीकरण
7) PM Awas Yojana Gramin List Kaise Dekhe-पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखे?
पीएम आवास योजना 2025 के तहत वे ग्रामीण वासि जिन्होंने आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कि है। उनकी सूची जारी कर दी गई है। सूची में आपका नाम है, या नहीं देखने के लिए हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर जाकर क्लिक करें। (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची)
8) Conclusion
आवास योजना 2025 के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य हर वह व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर है। और जिसका घर का सपना, सपना ही रह जाता है। ऐसे लोगों को स्वयं का आवास प्रदान करना यह सरकार की एक स्वर्णिम पहल है। वे लोग जो झुग्गी झोपडियों में स्वयं का व स्वयं के परिवार का गुजारा कर रहे हैं। या जो कच्चे घरों में समय व्यतती कर रहे हैं। उन्हें उनके लिए व उनके परिवार के लिए पक्का घर उपलब्ध करवाना है।
9) FAQ
Ques. 1 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता क्या है?
Ans. यदि कोई आवेदक प्रधानमंत्रि आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करना चाहता है। तो वह भारतीय नागरिक होना चाहिए। कोई भी आय कर दाता या सरकारि कर्मचारि नहीं होना चाहिए। आवेदक के नाम पर निजी चारपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
Ques. 2 ग्रामीण आवास योजना क्या है?
Ans. पीएम आवास योजना ग्रामीण का मकसद वे ग्रामीण वासी जो गरिबी रेखा से नीचे है। उन्हें आवास प्रदान कर एक बेहतर जीवन देना है। तथा आवास के साथ-साथ बहुत सी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाना है।
Ques. 3 प्रधानमंत्रि ग्रामीण आवास योजना में कितना पैसा मिलता है?
Ans. आवास योजना ग्रामीण के तहत 1 lakh 20 हजार की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
Ques. 4 पीएम आवास योजना का लाभ कैसे लें?
Ans. आवास योजना ग्रामीण (PMAY) का लाभ उठाने के लिए स्वयं स्मार्ट (Android) फोन से PMAY-G ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म सबमिट होने के बाद सर्वे होगा। तथा यदि आप योजना के पात्र हुए तो आप योजना का लाभ उठा सकते है
Ques. 5 आवास योजना का फॉर्म कौन भर सकता है?
Ans. Yojana के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते है। जो आर्थिक रूप से कमजोर है। अर्थात जो BPL लोग है।
एक टिप्पणी भेजें