PM Svanidhi 50000 loan : Yojana की सम्पूर्ण जानकारी।

इस लेख में हम आपको PM Svanidhi 50000 loan की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताएँगे जिससे पड़ कर आप इस Yojana में पंजीकरण आसानी से कर पाएंगे।

PM Svanidhi 50000 loan : Yojana की सम्पूर्ण जानकारी।

पीएम स्वनिधि योजना की पहल प्रधानमंत्रि श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 1, June 20 को की गई थी। योजना का लक्ष्य देश के स्ट्रीट वेन्डर्स को उनके काम में सहयोग देना स्वयं के छोटे व्यवसाय जैसे रेहडी लगाना, छोटी दुकान लगाना, की सब्जियों का ठेला लगाना आदि। जैसे व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए ऋण क सहायता प्रदान करना। Yojana के तहत इन व्यवसायिक लोगों को स्वयं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्वनिधि योजना की शुरुआत की है। जिसमे सरकार द्वारा चयनित बैंकों द्वारा ऐसे लोगों को ऋृण प्रदान करेगी। जिससे वह स्वयं के द्वारा चलाये जा रहे रेहडी जैसे व्यवसाय को बढावा दे सके।

How To Apply In PM Svanidhi Yojana? पीएम स्वनिधि योजना

PM Svanidhi Yojana Kya Hai ? पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

स्वनिधि योजना का मकसद मुख्य रूप से यह है, की कोरोना जैसी महामारी की लहर में जिन लोगों का भारी नुकासान हुआ तथा वे स्ट्रीट वेन्डर जिनकी ऐसी महामारी के समय स्वयं के भरण-पोषण तक की मुसीबतें थी। उन स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्वयं के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक सुनहरा अवसर इस योजना के तहत वह योजना में आवेदन करके स्वयं के व्यवसायिक रोजगार को बढ़ा सकते हैं।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Detail View  2) महिला सम्मान योजना Detail View

Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Detail View-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना विस्तार से देखें।

योजना विस्तार
योजना का नाम PM Svanidhi Yojana-पीएम स्वनिधि योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभिक तिथी 1 जून 2020
किसने संयोजित किया आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय (MOHUA)
उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स , रेहडी व सब्जियों का ठेला लगाने वाले जैसे व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए ऋण की सहायता प्रदान करना
लाभ-पात्र छोटे व्यवसायी
राशि 80000/-
आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/
हेल्पडेस्क नम्बर 9321702101

Table Of Contents

1) Pradhanmantri Svanidhi Yojana Ke Tehat Milne Wale Loan Ki Rashi Kitni Hai? प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले ऋृण की राशि कितनी है?
2) Pradhanmantri Svanidhi Yojana Me Registration Kaise Kare? प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें?
        2.1) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना Loan Online Apply
        2.2) पीएम स्वनिधि योजना लोन Offline Apply
3) PM Svanidhi Yojana Me Apply Karne Se Pahle Kin Baaton Ko Dhyan Me Rakhe? स्वनिधि योजना लोन में आवेदन करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें?
4) Conclusion
5) FAQ

1)Pradhanmantri Svanidhi Yojana Ke Tehat Milne Wale Loan Ki Rashi Kitni Hai? प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले ऋृण की राशि कितनी है?

प्रधानमंत्रि स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले ऋण की राशि तीन चरणों में प्रदान की जायेगी जो की निम्न प्रकार से है।

प्रथम चरण :
पहचे चरण में स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार तक के लोन की राशि मिलेगी जिसको वह 1 वर्ष (12 महिने) में बैंक को चुकाना होगा। तभी वह दूसरे चरण के लोन ले सकता है।

दूसरा चरण :
दूसरे चरण में रेहडी विक्रेता को 20 
हजार तक का लोन दिया जायेगा। जो की वह पूरे 1.5 साल (18 माह) का होगा। लोन की राशि को इस निश्चित अवधि समय में चुकाने के बाद ही तीसरे चरण को ले सकता है।

तीसरा चरण :
दोनों चरणों के समय पर पूर्ण होने पर रेहडी विक्रेता को इसमें 50 
हजार तक का ऋण दिया जायेगा। जिसकी लोन को चुकाने की अवधि 3 साल (30 महिने) रखी गयी है।

2) Pradhanmantri Svanidhi Yojana Me Registration Kaise Kare? प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें?

यदि कोई इच्छुक स्ट्रीट वेंडर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना loan online apply के लिए आवेदन करना चाहता है। तो वह हमारे द्वारा बताए गये आवेदन प्रक्रिया से आवेदन कर सकता है। जो इस प्रकार है।

2.1) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना Loan Online Apply कैसे करें?

  1. सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको PM स्वनिधि योजना के अधिकारिक पोर्टल (pmsvanidhi) पर जाना होगा।
  2. पोर्टल पर आने के बाद आपको अब स्क्रिन पर लोन के विकल्प दिये जायेंगे। जिनमें से आपको लोन की राशि के विकल्प का चयन करना है।
  3. अब अगर आपके पास LOR नम्बर हो तो उस पर क्लिक कर सकते हैं। यदि नहीं है, तो Apply for LOR CUM Loan पर क्लिक करें।
  4. अब Next page खुलेगा। जिसमे आपको मोबाइल नम्बर पर क्लिक करना है। ध्यान रहे मोबाइल नम्बर आधार लिंग होना जरुरी है।
  5. मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बाद नीचे जो कैप्चा दिया हुआ है। वह आपको बॉक्स मे दर्ज करना है।
  6. Captcha भरने करने के बाद आप Request OTP वाले Button पर Click करें।
  7. अब आपको आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा। वह OTP आपको उस फॉर्म में दर्ज करना है। तथा अब Verify OTP पर क्लिक करना है।
  8. इस प्रक्रिया से आपका आधार से लिंक मोबाइल नम्बर verify हो गया है।
  9. अब आपके सामने स्वनिधि योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपका शहर, जिला, वार्ड का नाम/ नम्बर स्थायी पता आदि जैसी कई सम्बन्धित जानकारियां आपके फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
  10. अब ये जानकारियां भरने के बाद आप नीचे आयेंगे। जिसमे आपको पूछा गया है। किस कैटेगरी में लोन लेना है। उसके ऑप्शन आपके सामने आ जायेगें तथा फैमेली में कितने मेंबर है। वह आपको दर्ज करना है।
  11. अन्त में और भी कई जानकारियां पूछी गई है। वह भी आपको दर्ज करनी होगी। तथा आपकी पारिवारिक आय कितनी है। वह भी उसमें दर्ज करें।
  12. अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आधार से लिंक फोटो स्वयं ही अपलॉड हो जायेगी। तथा अब बैंक खाते की पासबुक कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  13. अब आप जब Save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप फॉर्म के अन्तिम पेज पर आजायेंगे।
  14. अब अन्तिम पेज पर पूछी गई जानकारियों को दर्ज करने के बाद। आपको I agree के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है।
  15. इस तरह से योजना में आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

2.2) पीएम स्वनिधि योजना लोन Offline Apply कैसे करें?

पीएम स्वनिधि योजना के तहत यदि कोई वेन्डर आवेदन करने का सोच रहा है। तो वह यह जान ले कि इस योजना के लिए कोई भी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया नहीं दी गई है। योजना में आवेदन करने के लिए आपको पीएम स्वनिधि योजना online apply आवेदन की करना होगा। या नजदीकी बैंक से सम्पर्क करना होगा।

Read More :
1) बीमा सखी योजना Detail View  2) महिला सम्मान योजना Detail View

3) PM Svanidhi Yojana Me Apply Karne Se Pahle Kin Baaton Ko Dhyan Me Rakhe? स्वनिधि योजना लोन में आवेदन करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें?

यदि कोई स्ट्रीट वेंडर इस योजना में आवेदन करने की सोच रहा है। तो कुछ जानकारियां उसे याद रखनी जरुरी है।

  • योजना मे मिलने वाला जो 80 हजार का ऋण होगा वह 3 किस्तें में दिया जायेगा।
  • यह योजना उन सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है। जो ठेला लगाते है। सड़कों पर रेहडी लगाते है। या फिर इलाकों मे वेन्डिंग करने वाले जो लोग हैं।
  • Yojana में जो भी ऋण ले रहा है। उसे 7% की दर ब्याज में छूट भी प्राप्त होगी। अर्थात यह छूट केवल उन्हें ही मिलेगी जो समय पर लोन की राशि को भुगतान पूर्ण कर चुका होगा।

4) Conclusion

स्वनिधि योजना के तहत जो भी स्ट्रीट वेंडर आवेदन कर रहा है। उसे कई मुनाफा सरकार द्वारा देय होगा। तथा ऋण लेने के लिए किसी भी विशेष गारंटर या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होगी। स्वयं के व्यापार बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर बनाने की यह एक पहल रखी गई है।

5) FAQ

Ques. 1 पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans. पीएम स्वनिधि योजना  में आवेदन करने के लिए आप  स्वनिधि योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर या नजदिकी बैंक की सहायता से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ques. 2 स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है?
Ans. स्वनिधि योजना मे आवेदनकर्ता को 80 हजार तक का लोन 3 किस्तों में प्रदान किया जाता है।

Ques. 3 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में केवल वही लोग पात्र होगें जो लोग ठेला लगाते है। स्ट्रीट वेंडर हो रेहडी वाले हो वही लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Ques. 4 PM स्वनिधि योजना के तहत तीसरे लोन की राशि कितनी है?
Ans. योजना के तहत तीसरे जोन की जो राशि होती है। वह 50 हजार की होती है। पहला व दूसरे चरण के लोन का समय पर भुगतान करने के बाद तीसरा लोन दिया जाता है।

Ques. 5 प्रधान मंत्रि स्वनिधि योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans. Yojana के तहत फल-सब्जियों के विक्रेता या स्ट्रीट वेन्डर्स को ऋण उपलब्ध करवाना तथा सब्सिडी प्रदान कर ब्याज में छूट भी प्रदान करना है।