(PM Yojana)-Vidya Lakshmi Education Loan Scheme -क्या है?
(PM Yojana)-Vidya Lakshmi Education Loan Scheme
Vidya Lakshmi Yojana एक ऐसी स्वर्णिम Yojana है। जिसमें देश के ऐसे कई छात्र-छात्राएं है। जो अच्छे से अच्छे कॉलेज इंस्टिट्यूट में पठना चाहते हैं। परन्तु फीस की कमी व आर्थिक मंदी के चलते दाखिला नहीं ले पाते हैं। ऐसे छात्र छात्राओं का सपना साकार करने के लिए बड़े से बड़े कॉलेज व इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षण पूरा करने के लिए या डिग्री प्राप्त करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्रि जी ने “Vidya Lakshmi Education Loan Scheme" की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जायेगा।
Vidya Laxmi Yojana क्या है?
हमारे देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 Nov. 2024 को एक कैबिनेट मीटिंग रखी गई। जिसमे देश के होनहार छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए व उनकी शिक्षा को मध्य नज़र रखते हुए। इस योजना पर चर्चा करते हुए इसकी घोषण की गई। जो बड़ी से बड़ी डिग्री प्राप्त कर जीवन में कुछ करना चाहते है, कुछ बनना चाहते हैं। परन्तु आर्थिक स्थिति व मंदी के चलते स्वयं का प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर पाते हैं। Yojana के चलते छात्र- छात्राओं को कॉलेज की फिस व अन्य खर्चों जैसे किताबों व लेपटॉप, हॉस्टल किराया आदि के लिए 10 लाख तक का लोन सरकार द्वारा बीना कीसी गारन्टी के फाइनेंशियल संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा।
Vidya Laxmi Yojana Detail View-विद्या लक्ष्मी योजना विवरण देखें :
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना |
किसने शुरू की | Pradhan Mantri Narendra Modi |
आरंभिक तिथी | 6 नवम्बर 2024 |
किसने संयोजित किया | Financial Services Department,(वित्त मंत्रालय), High Education Department (शिक्षा मंत्रालय) और Indian Banks Association (आईबीए) |
उद्देश्य | छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा अनुसार डिग्री या अन्य प्रशिक्षण प्रदान करना |
लाभ-पात्र | छात्र - छात्राएँ |
राशि | 10 Lakh |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/index |
हेल्पडेस्क नम्बर | 020-2567 8300 |
Table Of Contents
1) PM Vidya Lakshmi Yojana Ke Uddeshya Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के उद्देश्य क्या हैं?
2) Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Ke Labh Or Fayde Kya Hai? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ या फायदे क्या हैं?
3) Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Ki Eligibility Kya Hai? विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना की पात्रता क्या है?
4) Pradhan Mantri Vidyalakshmi Education Loan Ke Liye Mukhya Documents-प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा ऋण के लिए मुख्य दस्तावेज।
5) Vidya Lakshmi Yojana Me Aavedan Kasise Kare? विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें?
6) Conclusion
7) FAQ
1) PM Vidya Lakshmi Yojana Ke Uddeshya Kya Hai? पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के उद्देश्य क्या हैं?
Vidya Laxmi Yojana के मुख्य उद्देश्य निम्नानुसार हैं।
- छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा अनुसार डिग्री या अन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अच्छे उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा प्राप्त करवाना।
- Yojana के तहत सरकार द्वारा ऋण प्रदान करना जिससे छात्र छात्रा स्वयं की शिक्षा का खर्चा पूर्णत: स्वयं उठा सके।
- वे मेधावी छात्र व छात्रा जो आर्थिक मंदी के चलते स्वयं की शिक्षा को पूरा नही कर पाते थे। अब वह 10 लाख तक लोन की राशि से स्वयं की शिक्षा पूर्ण कर सकते है।
- यह लोन (ऋण) की राशि पाठ्यक्रम से सम्बंधित ट्यूशन फिस, लेपॉप, आदि को कवर करेगी।
2) Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Yojana Ke Labh Or Fayde Kya Hai? प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ या फायदे क्या हैं?
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से अधीन होने वाले लाभ व फायदे निम्न है।
- Yojana के अतिरिक्त 10 लाख रु. तक का लोन प्रदान किया जायेगा।
- योजना के तहत कॉलेज, इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने के लिए फिस के साथ -साथ अन्य खर्चे भी लोन में शामिल होगें।
- प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में मिलने वाला ऋण छात्र - छात्राओं को बीना किसी गारन्टी के प्रदान किया जायेगा।
- योजना के अन्तर्गत 3% तक की सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी।
- योजना के चलते यदि कोई छात्र या छात्रा 7. 5 lakh तक का ऋण लेते है। तो इस पर उसे 7. 5% तक की credit guarantee प्रदान की जाएगी।
3) Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Ki Eligibility Kya Hai? विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना की पात्रता क्या है?
विद्या लक्ष्मी योजना में भागीदार बनने के लिए आप इसके पात्र है, या नहीं आइये इसकी पात्रता से समझते है। जो इस प्रकार है।
- आवेदनकर्ता छात्र या छात्रा भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Vidya Lakshmi Education Loan Scheme के अतिरिक्त छात्र या छात्रा की कक्षा 10 व कक्षा 12 में 50 प्रतिशत तक के अंक आना अनिवार्य है।
- योजना के अन्तर्गत पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
Read More :
1) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना All Details 2) फ्री सिलाई मशीन योजना All Details
3) मुख्यमंत्री राजश्री योजना All Details 4) सुभद्रा योजना All Details
5) प्रधानमंत्री आवास योजना All Details 6) पीएम इंटर्नशिप योजना All Details
7) पीएम स्वनिधि योजना All Details 8) पीएम श्री योजना All Details
4) Pradhan Mantri Vidyalakshmi Education Loan Ke Liye Mukhya Documents-प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा ऋण के लिए मुख्य दस्तावेज।
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (आधार कार्ड)
- पूर्ण रूप से पते का प्रमाणपत्र
- 10 वी व 12वी की अंक तालिका
- पिछली जो भी डिग्री हासिल की हो उसकी अंक तालिका
5) Vidya Lakshmi Yojana Me Aavedan Kasise Kare? विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें?
Note :
PM Vidya Laxmi Yojana के तहत जो आवेदन प्रक्रिया होगी वह ऑनलाइन होगी सरकार द्वारा इस Yojana की एक अधिकारिक वेबसाइट होगी। जिसमें 40 से अधिक बैंक शामिल होंगे। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया की ऐसी कोई विस्तृत जानकारी सरकार द्वारा नहीं दी गई है। आवेदन जनवरी 2025 से शुरू होने की सम्भावना बताई जा रही है। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी आपको हमारे लेख द्वारा इसकी आवेदन प्रक्रिया चरण दर चरण पूर्ण रूप से बता दी जायेगी ।
Read More :
1) पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 पंजीकरण All Details 2) सुभद्रा योजना पंजीकरण All Details
3) पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण All Details 4) फ्री सिलाई मशीन योजना पंजीकरण All Details
5) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पंजीकरण All Details
6) Conclusion
यह योजना मेधावी छात्र - छात्राओं के लिए एक स्वर्णिम योजना है। वह छात्र-छात्राएं जो पैसों की मंदी के चलते स्वयं की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है। इस Yojana के चलते वह अब उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। बीना किसी गारन्टी के 10 लाख तक का लोन सरकार द्वारा उन छात्र- छात्राओं को दिया जायेगा। जो मंदी के चलते स्वयं की शिक्षा को अधूरी छोड़ देते हैं। या इच्छा होते हुए भी पैसों की कमी के कारण पढ नहीं पाते है। अब सरकार की सहायता से वह स्वयं का कुछ करने का कुछ बनने का सपना साकार कर सकते हैं।
7) FAQ
Ques. 1 विद्या लक्ष्मी की योजना क्या है?
Ans. Vidya Lakshmi Yojana के तहत छात्र- छात्राओं को स्वैच्छा से अच्छे से अच्छे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा पूर्ण करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
Ques. 2 विद्या लक्ष्मी से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
Ans. विद्या लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत सरकार बैंकों के द्वारा 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान कर रही है।
Ques. 3 विद्यालक्ष्मी के लिए कौन सी मार्कशीट चाहिए?
Ans. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए E-KYC दस्तावेजों के साथ 10वीं व 12वीं तथा अन्य जो भी कोर्स या डिग्री हो उनकी मार्कशीट अनिवार्य है।
Ques. 4 विद्या लक्ष्मी पोर्टल के लिए माता-पिता की आय क्या है?
Ans. विद्या लक्ष्मी पोर्टल के अतिरिक्त आवेदन करने वाले छात्र - या छात्रा की पारिवारिक 8 लाख से कम होनी अनिवार्य है।
Ques. 5 विद्या लक्ष्मी लोन कैसे प्राप्त करें ?
Ans. विद्या लक्ष्मी लोन के लिए सरकार द्वारा Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहाँ आवेदन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें