PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना |
PM Internship Yojana | पीएम इंटर्नशिप योजना |
PM Internship Yojana नई युवा पीढ़ी के लिए स्वर्ण Yojana है। जिसमे सरकार आने वाले पाँच वर्षों में 1 करोड़ से अधिक युवाओं को बेरोजगारी से हटाकर रोजगार के लिए तैयार करना है। इस योजना के अन्तर्गत MNC व टॉप कम्पनियों में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जायेगा तथा प्रत्येक माहिने 5000 रू. का भुगतान वेतन के रूप में किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस Yojana की पहल बेरोजगारी को दूर करना है। व प्रत्येक पूर्ण प्रशिक्षित युवाओं के भविष्य को बेरोजगार मुक्त करना है।
PM Internship Yojana Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है?
PM Internship Yojana 2024 का एलान 3 अक्टूबर 2024 को किया गया। और इसके साथ ही PM Internship Yojana Apply Online की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। PM Internship Scheme एक ऐसी Yojana है, जो युवाओं को अवसर प्रदान करती है। जिसमें देश के करोडों युवा को टॉप की कम्पनियों में Internship के साथ वेतन के रूप में 5000 रु. का मासिक भत्ता भी प्राप्त कर सकेंगें । PM Internship Yojana उन करोडों युवाओं के लिए भी हैं। जो सरकारी नौकरियों से वंचित रह जाते हैं। अब उन्हें टॉप की कम्पनियों में इंटर्नशिप के साथ-साथ मासिक 5000/ रु. का वेतन भी दिया जायेगा। इंटर्नशिप के साथ-साथ लगभग 500 MNC व टॉप की कम्पनियों में लगभग 1 करोड़ नौकरियों की घोषणा भी की गई है। पीएम इंटर्नशिप योजना के माध्यम से प्रशिक्षण ले चुके इच्छुक युवाओं नौकरियां भी प्रदान कि जायेगी देश में बढ़ती आबादी के चलते बेरोजगारी को कम करने के लिए व प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार की तरफ अग्रसर करते हुए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है।
Read More :
1) Chief Minister ladli Bhena योजना 2) Sukanya Samriddhi योजना
3) Lakhpati Didi योजना 4) PM Vishwakarma योजना 5) Lado Protsahan योजना
6) PM Surya Ghar योजना
PM Internship Yojana Detail View-पीएम इंटर्नशिप योजना विस्तार में देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | PM Internship Yojana-पीएम इंटर्नशिप योजना |
किसने शुरू किया | Pradhan Mantri Narendra Modi |
आरंभिक तिथी | 3 अक्टूबर 2024 |
उद्देश्य | इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को दूर करना |
लाभ-पात्र | भारत राज्य का प्रत्येक युवा |
मासिक वेतन वित्तीय सहायता | 5000 रू. |
इंटर्नशिप के अवसर | 80,000 व अधिक |
विभाग | 24 |
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश | 36 |
ज़िला | 737 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pminternship.mca.gov.in/login/ |
हेल्प लाइन नंबर | 1800116090 |
Table of Contents
1) PM Internship Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
2) PM Internship Yojana Ke Labh Or Visheshta-पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ व विशेषताएं।
3) PM Internship Yojana Eligibility-पीएम इंटर्नशिप योजना की पात्रता।
4) PM Internship Yojana Ineligibility-पीएम इंटर्नशिप योजना के नियम या अपात्रता।
5) PM Internship Scheme Me Aane Wali Partner Companys List-पीएम इंटर्नशिप योजना में आने वाली भागीदार कम्पनियों की सूची।
6) PM Internship Yojana Me Aavedan Karne Ke Liye Avashyak Document-पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
7) PM Internship Yojana Ke Tehat Milne Wali Rashi-पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत मिलने वाली राशि।
8) PM Internship Yojana Ke Tehat Bima Coverage-पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत बीमा कवरेज।
9) PM Internship Yojana 2024 Registration-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 पंजीकरण।
9.1) PM Internship Yojana Apply Online
9.2) PM Internship Yojana Apply Offline
10) PM Internship Yojana Ke Tehat Profile Nirman-पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत प्रोफाइल निर्माण।
11) Ummidwar Ki Shortlisting Kaise Teyar Hogi? उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग कैसे तैयार होगी?
12) Conclusion
13) FAQ
1) PM Internship Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य क्या है?
PM Internship Yojana के तहत प्रमुख उद्देश्य निम्न लिखित है।
- PM Internship Scheme 2024 का मुख्य उद्देश्य आने वाले पाँच सालों मे टॉप की 500 कम्पनियों में 1 करोड युवाओं को इंटर्नशिप करने का सुअवसर देना है।
- इस Yojana के तहत युवाओं को स्वयं के भविष्य को उज्जवल करना तथा जीवन में आगे बढने का एवं कुछ नया सीखने का अवसर प्रदान होगा।
- देश में वे युवा जो प्रशिक्षित है।, पढे-लिखे है। तथा बेरोजगार है। उनकी बेरोजगारी को जड़ से समाप्त करने का उद्देश्य।
- 1 साल तक भारत में किसी भी टॉप की कम्पनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करना है।
- पी एम इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य अनुभवहिन युवाओं को उस क्षेत्र का अनुभव करवाना है। जिसका उन्हें ज्ञान नहीं है।
2) PM Internship Yojana Ke Labh Or Visheshta-पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ व विशेषताएं।
- PM Internship Yojana का लाभ भारत देश के नागरिक लड़के व लड़कियों के लिए है। Yojana का निश्चित अवधि काल 1 वर्ष तक होगा । पी.एम इंटर्नशिप योजना के दौरान कम्पनियों में इंटर्नशिप कर रहे लडके व लडकियों को 5000/-रु. की राशि वेतन के रूप में दि जायेगी।
- साथ ही साथ आकस्मिक खर्चों के लिए 6000/- रु. की एकमुश्त सहायता सरकार द्वारा दी जायेगी।
- योजना के चलते सरकार द्वारा सुरक्षा बीमा योजना माध्यम से सरकार द्वारा इंटर्न का बीमा राशि निश्चित की जायेगी जिसकी प्रिमियम भुगतान राशि सरकार द्वारा देय होगी।
Read More :
1) Pradhan Mantri Awas योजना 2) Subhadra योजना
3) Pradhan Mantri Matru Vandana योजना 4) Free Silai Machine योजना
5) Mukhyamantri Rajshri योजना
3) PM Internship Yojana Eligibility-पीएम इंटर्नशिप योजना की पात्रता।
PM Internship Yojana In Hindi में यदि कोई युवा आवेदन करना चाहता है। तो वह इस Yojana के पात्र होना आवश्यक है। योजना की पात्रता निम्नलिखित है।
- सर्वप्रथम आवेदन करने वाले की आयु सीमा 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- PM Internship Scheme In Hindi में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार माध्यमिक व हाई स्कूल में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- साथ ही साथ उसके पास ITI का प्रमाणपत्र या किसी पॉलीटेक्निक संस्थान का डिप्लोमा फिर BA, B.COM, BCA, BBA, BSc या कोई भी डिग्री होनी आवश्यक है।
- आवेदक लड़का हो लडकी भारत के नागरिक होने आवश्यक है।
4) PM Internship Yojana Ineligibility-पीएम इंटर्नशिप योजना के नियम या अपात्रता।
- PM Internship Yojana के तहत वे युवा जो इस का लाभ उठाने से वंचित है या फिर जो इस Yojana के अपात्र है।
- वे युवक व युवतियां जिसकी आयु 24 वर्ष से ज्यादा है।
- वे युवा व युवतियां जिन्होंने हायर एजुकेशन किया है। जैसे- MBBS, BDS, IIM, CS, MBA, CMA, ITI, आदि वे इस Yojana में भागीदार नहीं हो सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त यदि परिवार में किसी भी सदस्य को वित्तीय वर्ष 2023-24 में आय 8 लाख से अधिक है। तो वह उम्मीदवार इस योजना का लाभ नही उठा सकता है।
- यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र या फिर राज्य सरकार के चालये जा रही संचालित PM Internship Yojana 2024 Hindi में या किसी प्रशिक्षण भाग ले रहे हो तो वे युवा भी इस Yojana में अपात्र होगें।
5) PM Internship Scheme Me Aane Wali Partner Company's List-पीएम इंटर्नशिप योजना में आने वाली भागीदार कम्पनियों की सूची।
PM Internship Scheme के तहत भारत की टॉप 500 कम्पनियां बेरोजगार युवाओं को Internship करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। पूर्ण रूप से 500 कम्पनियां जो इसमे भागीदार है उन कम्पनियों के नाम जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। तथा कम्पनियों के नाम कि लिस्ट को जांच सकते हैं। PM Internship Partner Company's List.
6) PM Internship Yojana Me Aavedan Karne Ke Liye Avashyak Document-प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
PM Internship Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास स्वयं के निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है। तभी आप इस Yojana में आवेदन कर सकते है।
- आधार कार्ड
- 10th, 12th की मार्कशीट
- अन्य कोई डिग्री का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
7) PM Internship Yojana Ke Tehat Milne Wali Rashi-पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत मिलने वाली राशि।
कई ऐसे युवा है, जो स्वयं की मेहनत व निष्ठा से मेहनत करके एक अच्छी शिक्षा के साथ - साथ कई डिप्लोमा करते है। उसके साथ ही व अच्छी से अच्छी कम्पनियों में बेहतर से बेहतर नौकरी पाने के लिए इंटर्नशिप करते है। वो भी बीना किसी वेतन राशि के सरकार ने इसी मेहनत के चलते युवाओं को इंटर्नशिप करने साथ महिने का 5000/- वेतन देने का निश्चय किया है। सरकार की तरफ से एक वर्ष की इंटर्नशिप के साथ प्रत्येक माह 5000 रु. की राशि दी जायेगी इसमे कम्पनी द्वारा CSR फंडिंग द्वारा 500 रु की राशि दी जायेगी साथ ही सरकार द्वारा 4500 रु. की राशि का योगदान दिया जायेगा।
8) PM Internship Yojana Ke Tehat Bima Coverage-पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत बीमा कवरेज।
- वह प्रत्येक व्यक्ति जो इस Yojana में आवेदन करना चाहता है, उसे सरकार की तरफ से बीमा कवरेज भी उपलब्ध करवाया जायेगा।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कवरेज।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कवरेज।
- यदि कम्पनि स्वयं चाहे तो स्वयं के इंटर्न के लिए कोई भी दुर्घटना बीमा कवरेज दे सकती है।
- इन बीमा कवरेज की प्रिमियम राशि सरकार द्वारा देय होगी।
9) PM Internship Yojana 2024 Registration-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 पंजीकरण।
9.1) PM Internship Yojana Apply Online
9.2) PM Internship Yojana Apply Offline
9.1) PM Internship Yojana Apply Online :
PM Internship Scheme 2024 Apply Online में पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें :
Step 1 आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले, पीएम इंटर्नशिप योजना की PM Internship Yojana Official Website पर जाएं।
Step 2 पंजीकरण फॉर्म भरें : वेबसाइट पर दिए गए PM Internship Scheme Registration फॉर्म को भरें। इसमें आपके व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, संपर्क नंबर, ई-मेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी देनी होगी।
Step 3 दस्तावेज़ अपलोड करें : आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आदि को अपलोड करें।
Step 4 स्वीकृति : फॉर्म भरने के बाद, सभी विवरणों की जांच करें और फिर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
Step 5 पुष्टि संदेश : सफल पंजीकरण के बाद, आपको एक पुष्टिकरण संदेश या ई-मेल प्राप्त होगा।
Step 6 इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया : यदि आपका पंजीकरण सफल होता है, तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा, जिसमें इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं।
Note : Yojana में आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज को अच्छे से जांच ले उसके बाद जमा करें। और अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट PM Internship Yojana 2024 Official Website पर जाए।
Note : PM Internship Yojana 2024 Registration में Online आवेदन का Step by Step Process जानने के लिए दिए हुए लिंक पर Click करे PM Internship Yojana 2024 Registration जिससे आप स्वयं सरलतापूर्वक घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
9.2) PM Internship Yojana Apply Offline :
PM Internship Yojana के तहत आपको दिए गए PM Internship Scheme Portal के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। Yojana में आवेदन करने के लिए कोई भी ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं है।
Read More :
1) PM Vishwakarma योजना Registration 2) Free Silai Machine योजना Registration
3) Pradhan Mantri Matru Vandana योजना Registration 4) Subhadra Yojana Registration
10) PM Internship Yojana Ke Tehat Profile Nirman-पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत प्रोफाइल निर्माण।
PM Internship Scheme Reservation के तहत आवेदन करने के लिए प्रोफाइल निर्माण कैसे करें।
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का पूर्ण रूप से ई.के. वाई-सी होना अनिवार्य है.
- पूर्ण रूप से नाम, पता, शैक्षणिक जानकारी, प्रमाण पत्र आवेदकों द्वारा सहायिक पोर्टल पर पूर्ण रूप से प्रदान किये जाने चाहिए।
- पूर्ण की गई योग्यता का प्रमाण व शैक्षिक योग्यता जो भी की गई हो उसकी पूर्ण जानकारी पोर्टल पर अपलॊड करनी होगी।
- पूर्ण जानकारियों के अतिरिक्त पूरे विवरण के आधार पर आवेदकों के लिए PM Internship Scheme 2024 Portal द्वारा एक रिज्यूम भी तैयार किया जायेगा।
11) Ummidwar Ki Shortlisting Kaise Teyar Hogi? उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग कैसे तैयार होगी?
PM Internship Yojana Portal पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर युवाओं का एक ग्रुप शॉर्टलिस्ट किया जायेगा शॉर्टलिस्ट प्रक्रिया में उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए उनका चयन किया जायेगा शॉर्टलिस्ट की पूर्ण प्रक्रिया उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं तथा कम्पनियों की आवश्यकताओं के आधार पर आधारित होगी।
12) Conclusion
PM Internship Scheme का मुख्य रूप से शीर्षक उन युवाओं के लिए है। जो पूर्ण प्रशिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। तथा इंटर्नशिप योजना युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा साथ- ही साथ पूर्ण व्यापक प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त करने के साथ सामाजिक-व शैक्षणिक समाज का मुख्य अवसर प्रदान करती है। तथा बेरोजगारी को जड़ से समाप्त करेगी तथा अलग-अलग कम्पनियों के साथ साझेदारी करके सरकार रोजगार क्षमता को बढ़ावा देगी।
13) FAQ
Ques.1 पी एम इंटर्नशिप योजना क्या है?
Ans. PM Internship Yojana एक पायलट प्रोजेक्ट है जिसके अन्तर्गत आने वाले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त करके रोजगार उपलब्ध करवाना तथा पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना है।
Ques. 2 पी. एम इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans. How to Apply for PM Internship Scheme 2024 : इस Government Scheme में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार द्वारा PM Internship Official Website (https://pminternship.mca.gov.in/login/) के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Ques.3 P.M इंटर्नशिप में कितना पैसा मिलेगा?
Ans. P.M Internship Scheme के तहत का कम्पनी द्वारा 500 व सरकार द्वारा 4500 रु. का भुगतान वेतन के रूप में दिया जायेगा वो भी एक वर्ष तक। साथ ही एक मुश्त 6000 रु. की सहायता दी जायेगी।
Ques. 4 पी.एम. इटनीशेप योजना की लास्ट डेट क्या है?
Ans. PM Internship Scheme 2024 Last Date 12 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक की है। 25 अक्टूबर को इसकी अन्तिम तिथी रहेगी।
Ques . 5 पी.एम इंटर्नशिप योजना की पात्रता क्या है।
Ans. PM Internship Scheme Eligibility के तहत उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए। आयु सीमा 21 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। योग्यता 12 वी पास आई.टी.आई, डिप्लोमा BA. BBA, BSC, BCA, BCOM, बी PHARMA, या पॉलिटेक्निक होनी चाहिए।
Ques. 6 पी.एम इंटर्नशिप योजना के मुख्य दस्तावेज क्या है।
Ans. PM Internship Yojana के प्रमुख दस्तावेज आधार कार्ड, 10th 12th की मार्कशीट अन्य शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, स्वयं का पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी पासपोर्ट फोटो, आदि।
एक टिप्पणी भेजें