PM Internship Yojana 2024 Registration | How to apply?
PM Internship Yojana 2024 Registration | How to apply?
वे मेधावी युवा जो पूर्ण प्रशिक्षण व परिश्रम करने के पश्चात् भी सरकार द्वारा निकाली गई कई सरकारी योजनाओं से वचिंत रह जाते हैं। उन युवाओं के लिए PM Internship Yojana 2024 Registration के आवेदन खोले जा रहे हैं। जिससे वह इस योजना के माध्यम से आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। PM Internship Yojana 500 टॉप की MNC कम्पनियों में Internship करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। तथा Internship के साथ-साथ प्रतिमाह 5000 रु. का मासिक भत्ता भी दे रही है।
PM Internship Scheme 2024-पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 विस्तार में देखें।
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | PM Internship Yojana-पीएम इंटर्नशिप योजना |
किसने चालू की | PM Narendra Modi |
आरंभिक तिथी | 3 अक्टूबर 2024 |
उद्देश्य | इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को दूर करना |
पंजीकरण की तारीख | 12 Oct. 2024 से लेकर 25 Oct. 2024 तक |
लाभ-पात्र | भारत राज्य का प्रत्येक युवा |
वित्तीय सहायता | प्रति माह 5000 रू. |
Official वेबसाइट | https://pminternship.mca.gov.in/login/ |
Help Line नंबर | 1800116090 |
Read More :
(1) पीएम विश्वकर्मा योजना Registration (2) फ्री सिलाई मशीन योजना Registration
(3) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Registration (4) Subhadra Yojana Registration
Table Of Content
1) PM Internship Scheme 2024 Registration : आवेदन कैसे करे ?
i) PM Internship Yojana Apply Online
ii) PM Internship Yojana Apply Offline
2) Conclusion
3) FAQ
1) PM Internship Scheme 2024 Registration : आवेदन कैसे करे ?
PM Internship Scheme के तहत आप आवेदन निम्न तरिके से कर सकते हैं।
i) PM Internship Yojana Apply Online
ii) PM Internship Yojana Apply Offline
i) PM Internship Yojana Apply Online :
PM Internship Scheme 2024 Registration Online करने के लिए हमारे दिये गये Blog के माध्यम से आप इस योजना में पूर्ण रूप से और बहुत ही सरलतापूवर्क आवेदन कर सकते हैं। Blog में आपको PM Internship Yojana Online आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी व आवेदन करने की प्रक्रिया Step-By-Step नीचे बताई गई है। जिससे आप इस PM Internship Yojana 2024 Registration में स्वयं आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Step 1 : सर्वप्रथम आवेदक को Pm Internship Scheme 2024 (PM Internship Official Website) पर आकर Login करना होगा।
Step 2 : Pm Internship Yojana 2024 Official Website आने के बाद आपको Right Side में एक Option मिलेगा Youth Registration का उसपर आपको Click करना है।
Step 3: Youth Registration के Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Interface Open होगा। रजिस्टर युवाओं के लिए एक विकल्प उपलब्ध होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। इस नंबर को आपके आधार कार्ड से लिंक किया गया होना चाहिए। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद, आपको नीचे एक और विकल्प मिलेगा। Confirm That Mobile Number उसपर आपको Tick करना है। और Submit वाले Option पर क्लिक कर देना है।
Step 4 : Submit वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Interface open होगा। वहाँ पर अपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP received होगा वो डालना है। और फिर submit वाले Option पर Click कर देना है।
Step 5 : Submit वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक Consent करके New Interface Open होगा। वहाँ पर आपको एक Option मिलेगा Read Full Consent Here उसपर आपको Tick करना है। Tick करने के बाद आपको दिए गए Agree वाले ऑप्शन पर Click कर देना है।
Step 6 : Agree वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक और Update Password करके New Interface Open होगा। जिसमे आपको 3 Option मिलेंगे Current Password, New Password, और Confirm New Password.
Current Password सेट करने के लिए स्वयं पोर्टल द्वारा आपके Registered Mobile Number एक Password भेज दिया जायेगा। जिसको आपको Current Password वाले ऑप्शन में डालना है।
New Password वाले Option में आप Password अपने इच्छानुसार कुछ भी रख सकते है। Confirm Password वाले Option में आपको New Password Option वाला Password ही Re-type करना है। और अंतिम में Submit वाले Option पर Click कर देना है।
Step : 7 Submit वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Candidate Profile करके एक New Interface open होगा। Candidate Profile बनाने के लिए आपको आपको 6 Option मिलेंगे। (1) e-KYC, (2) Personal Details, (3) Contact Details, (4) Education Details, (5) Bank Details, (6) Skills & Language. इन सभी Profile को आपको एक-एक करके Complete करना होगा।
(1) e-KYC : e-KYC Complete करने के लिए आपको सबसे पहले Aadhar based e-KYC वाले Option के अंदर Proceed Further वाले Option पर जाकर Click करना है।
Proceed Further वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने e-KYC Form Open होगा। जिसमे आपको अपना Aadhar Card नंबर और दिया हुआ Captcha Same भरना है। दोनों डालने के बाद आपको दिए हुए Next option पर जाकर Click करना है।
Next option पर Click करने के बाद e-KYC करने के लिए आपके सामने OTP का एक New Interface Open होगा। जिसमे आपको अपने Registered Mobile Number पर एक OTP Received होगा वो डालना है। और निचे दिए हुए Continue वाले Option पर आपको Click करना है।
Continue वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने You Are Already Registered With DigiLocker का New Interface Open होगा। जिसमे आपको 6 Digit का Security Pin डालना होगा। अगर आपको अपना Security Pin याद है, तो आप Same Security Pin दिए गए Option में Enter करेंगे और अगर आप Security Pin भूल गए है, तो आप निचे दिए गए Forgot Security PIN पर जाकर Security PIN सेट कर सकते है। Security Pin सेट करने के बाद निचे दिए हुए Continue वाले Option पर Click करना है।
Continue वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Sign In To Your Account Via Digi Locker का New Interface Open होगा। जिसमे आपको Sign In करने के लिए 3 Tab दिए हुए है। Mobile, Username, Other.
हमें Other वाले Tab पर Click करना है। और निचे दिए हुए Select ID वाले Option में हमें Aadhar Select करना है। और फिर आपको Aadhar Number डालने है। Aadhar Number डालने के बाद I Consent To Term Of Use वाले ऑप्शन पर Tick करना है। और Last में Sign In वाले Option पर Click कर देना है।
Sign In वाले Option पर Click करने के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा। वो OTP आपको Enter OTP वाले Option में डाल देना है। OTP डालने के बाद आपको Sign In वाले Option पर Click कर देना है।
Sign In वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Digi Locker का New Interface Open होगा। जिसमे Digi Locker द्वारा आप सभी की विवरण Aadhar के द्वारा Fetch होकर आपके सामने आती है। जिसमे Mobile Number पहले से mentioned नहीं होते है। वो आपको Manually दर्ज करना होगा। उसी के साथ आपसे यहाँ आपका Mail Id माँगा जाता है। Mail Id डालने के बाद आपको दिए हुए Verify वाले Option पर Click करना है।
Verify वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Verify OTP का New Interface Open होगा। जिसमे अभी आपने जो Mail ID दर्ज करी है उसपर एक OTP आएगा। वो OTP आपको Enter OTP वाले Option में दर्ज करना है। और Submit वाले Option पर Click करना है।
Submit वाले Option पर Click करने के बाद एक बार फिर से आपके सामने Verify OTP का New Interface Open होगा। जिसमे इस बार आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा। वो OTP आपको Enter OTP वाले Option में दर्ज करना है। उसके बाद दिए हुए Submit वाले Option पर Click कर देना है।
Submit वाले Option पर Click करने के बाद आप देखेंगे आपका Data Automatic Fetch होना स्टार्ट हो जाएगा।
Data Automatic Fetch होने के बाद आप देखेंगे आपके Digi Locker Account से जितने भी मौजूदा Documents होंगे वो सारे Show होने लग जाएंगे। जैसे की अभी आधार कार्ड की KYC की जा रही है, Aadhar Card की Details Fetch की जा रही है। इसलिए आपको Aadhar Card वाले Option पर Tick लगे देना है।
Aadhar Card वाले Option पर Tick करने के बाद Page में थोड़ा निचे आना है। Know Your Customer वाले Option पर Click करना है, और उसमे Educational वाला Option Select करना है। और अंत में Allow वाले ऑप्शन पर Click कर देना है।
Allow वाले ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके सामने Consent का New Interface Open होगा। जिसमे दिए हुए Option पर Tick करके Agree वाले Option पर क्लिक करना है।
Agree वाले Option पर क्लिक करने के बाद Aadhar Based e-KYC New Interface Open होगा। जिसमे आपको Proceed Further का Option मिलेगा उसपर Click करना है। जिससे आपका e-KYC का 1st Process पूरा हो जाएगा।
(2) Personal Details : e-KYC का Process पूरा हो जाने के बाद Aadhar Card से आपका नाम,फोटो और कुछ Personal Details Automatic भर जाएगी। और बाकी बची हुए जो भी Information है, उसको आपको Manually दर्ज करना है।
Personal Details वाले फॉर्म में अंत में Differently-able करके एक Option मिलेगा। जिसमे अगर आप विकलांग है, तो Yes पर टिक करे और नहीं है तो No पर टिक करे। टिक करने के बाद अंत में Save & Next वाले ऑप्शन पर Click कर दे। जिससे आपका Personal Details वाला 2nd Process भी पूरा हो जाएगा।
(3) Contact Details : Save & Next वाले ऑप्शन पर Click करने के बाद आपके सामने Contact Details का New Interface Open होगा। जिसमे आप देखोगे आपका मोबाइल नंबर Registration Page से Automatic आचुका है।
Mobile Number के बाद Mail Id आपको वेरीफाई करने की जरूरत है। उसके लिए आपको अपनी Mail ID को Email ID वाले Option में डालनी है, और Send OTP वाले Option पर Click कर देना है। उसके बाद आपने जो भी Email ID डाली है। उसपर आपको एक Verification Code Send किया जायेगा। वो कोड आपको OTP वाले Option में डालना है। और Verify OTP पर Click कर देना है। जिससे आपकी Email ID भी Verify हो जाएगी। और उसके बाद आपको अंत में Save & Next वाले Option पर क्लिक कर देना है। जिससे आपका 3rd Process Contact Details वाला भी पूरा हो जायेगा।
(4) Education Details : Save & Next वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Educational Details का New Interface Open होगा। जिसमे आपको आपकी सारी Educational Details भरनी है।
अंत में आपको एक Upload Certificate का ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है। और वहाँ पर आपको आपकी Educational Marksheet है, या फिर Educational Certificate को Upload करना है।Documents Upload कर देने के बाद Save/Add More वाले Option पर क्लिक करना है। जिससे आपके सामने Summary की Details Open होगी। जिसमे अगर आपको भरी हुए Details में कुछ भी Changes करना है, तो Previous/Edit वाले ऑप्शन पर जाकर कर सकते है। और अगर आपकी भरी हुई सारी Details सही है, तो आपको Save & Next वाले Option पर Click कर देना है। जिससे आपका 4th Process Educational Details वाला भी पूरा हो जाएगा।
(5) Bank Details : Save & Next वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Bank Details का New Interface Open होगा। जिसमे आपको सबसे पहले ये बताना है, की आपका Bank Account आधार कार्ड से Link है, या नहीं। DBT Enable है, या नहीं। अगर Bank Account आधार कार्ड से Link है और DTB Enable है, तो Yes के Option पर Tick करके Save & Proceed वाले Option पर Click कर देना है। और अगर Bank Account आधार कार्ड से Link नहीं है, और DTB Enable नहीं है, तो No वाले Option पर Tick करके Save & Proceed वाले Option पर Click कर देना है। जिससे आपका 5th Process Bank Details वाला भी पूरा हो जायेगा।
(6) Skills & Languages : Save & Proceed वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने Skill & Language का New Interface Open होगा। जिसमे आपको जो-जो Skills आती है, वो सारी डाल देनी है। और आपको जो-जो भी Languages आती है वो सारी Languages भी डाल देनी है। ऐसे करके आपको एक-एक माँगी गई सारी Information भर देनी है।
सारी Details भर देने के बाद आपको निचे Generate CV एक Option मिलता है। उसपर आप Click करेंगे तो आपके सामने आपने जो भी Details भरी है। उसके अनुसार आपका एक Resume Generate हो कर आजाएगा। इस Resume को आपको Download करने का भी Option मिलता है।
उसी के साथ अगर Application में सारी Information सही है। तो आपको Complete Profile वाले ऑप्शन पर Click कर देना है। जिससे आपका 6th Process Skills & Languages वाला Process भी पूरा हो जायेगा।
Complete Profile वाले Option पर Click करने के बाद आपका फॉर्म PM Internship Yojana 2024 Registration में Submit हो जाएगा।
PM Internship Yojana 2024 Registration होने के बाद आप आपने फॉर्म को कभी भी Track कर सकते है। उसके लिए आपको Track Your Application का Option दिया हुआ है। जिसपर Click करके आप अपनी Application Form को कभी भी Track कर सकते है।
इसी की तरह आपको एक Grievance/Feedback का Option भी दिया हुआ है। जिसमे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी है, या फिर आपको किसी भी तरह की कोई सहायता चाहिए। तो Grievance/Feedback वाले Option में आपको Feedback का Option मिलता है। जिसमे आपको जो भी परेशानी हो वो भर कर Submit वाले Option पर Click कर सकते है। जिससे आपकी Complain दर्ज़ हो जाएगी।
Submit वाले Option पर Click करने के बाद आपकी Complain दर्ज हो जाएगी।
12 Oct. 2024 से 25 Oct. 2024 तक ये आवेदन चलने वाले है। एक साथ 5 Companies में आप अपना Interest Show कर सकते है। इसके बाद उस Company द्वारा Finalize किया जाएगा आप सभी को Internship देने के लिए। आप सभी की इंटर्नशिप स्टार्ट होगी 2 Dec.2024 से.
Note : PM Internship Scheme 2024 Registration last Date से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले। और Document Submit करने से पहले एक बार जांच जरूर ले।
Read More :
(1) पीएम विश्वकर्मा योजना Registration (2) फ्री सिलाई मशीन योजना Registration
(3) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Registration (4) Subhadra Yojana Registration
ii) PM Internship Yojana Apply Offline :
PM Internship Yojana में सरकार के द्वारा अभी कोई भी Offline प्रक्रिया जारी नहीं की गई है। इस Yojana में आवेदन आप PM Internship Yojana Portal Apply Online प्रक्रिया से ही कर सकते हैं।
2) Conclusion
PM Internship Yojana 2024 Registration देश के युवाओं के लिए वित्तीय सहायता के साथ-साथ पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रही है। इस Government Scheme के तहत देश के युवक व युवतियों को आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए। जिससे वह देश की टॉप 500 कम्पनियों में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर सके तथा वित्तीय परेशानी को दूर कर सके। PM Internship Scheme 2024 Registration Date 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक निश्चित की गई हैं। वे युवा जो इस योजना के पात्र है। वह इस PM Internship Scheme 2024 से चुके नहीं PM Internship Yojana 2024 Registration Last Date से पहले इस योजना में आवेदन करे और निरन्तर पूर्ण रूप से इस योजना का लाभ उठायें।
3) FAQ
Ques. 1 पीएम इंटनीशय योजना की प्रारम्भिक आवेदन तिथी कब है?
Ans. PM Internship Scheme की आवेदन तिथी 12 अक्टूबर से प्रारम्भ हो जायेगी इच्छुक युवक व युवतियां इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
Ques. 2 पीएम इंटर्नशिप योजना में अपना आवेदन कैसे करे?
Ans. PM Internship Scheme में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा PM Internship Yojana Portal पर जाकर सीधा आवेदन कर सकते हैं।
Ques. 3 पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए शीर्ष भाप दण्ड क्या है?
Ans. PM Internship Scheme 2024 के लिए शीर्ष 500 कम्पनियों की शॉर्टलिस्टिंग भारत सरकार के मंत्रालय द्वारा बीते 3 वर्ष के औसतन CSR के तहत की गई है।
Ques. 4 क्या इंटर्नशिप को 12 महिने से अधिक बढ़ाया जा सकता है।
Ans. भारत सरकार द्वारा इंटर्नशिप की अवधि पूर्ण रुप से 12 महिने तय की गई है। अर्थात इससे अधिक अवधि बढाने की अनुमति नहीं है।
Ques. 5 में इंटर्न के रुप में में किस तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य करूंगा?
Ans. शॉर्टलिस्ट किये गये इंटर्न अलग - अलग तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य करेगें जो कम्पनियों की जरूरतों व इंटर्नक के प्रशिक्षण व उसके क्षेत्र के कौशल पर निर्भर करेगा।
एक टिप्पणी भेजें