Lado Protsahan Yojana-लाडो प्रोत्साहन योजना
Lado Protsahan Yojana-लाडो प्रोत्साहन योजना
राजस्थान में बालिकाओ को प्रारम से ही समुचित शिक्षा और संभल मिले इसके लिए Lado Protsahan Yojana शुरू की गई है। लाडो प्रोत्सान योजना से बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा और इस योजना के अंतर्गत सीधे आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में रूपए भेजे जाएंगे। राजस्थान में Lado Protsahan Yojana 1 अगस्त 2024 को लागु की गई है। इस Yojana के अंतर्गत जन्म से लेकर 21 वर्ष तक बालिकाओ को 1 lakh Rs. रूपए दिए जायेंगे।
Lado Protsahan Yojana Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है?
गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अब माता-पिता को नहीं उठानी पड़ेगी, क्योंकि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इसे अपने जिम्मे ले लिया है। बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करने के साथ ही जन्म से लेकर उनके बालिक होने तक बालिकाओं के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने लेखानुदान घोषणा (Budget 2024-25) के बिन्दु संख्या 34 में राज्य में बालिका के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए सम्पूर्ण राजस्थान में 1 अगस्त 2024 से “Lado Protsahan Yojana" लागू हो गई है। इस अभिनव Yojana में गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर 1 lakh Rs. का सेविंग बॉण्ड राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।
Read More :
1) फ्री Silai Machine योजना 2) लाडली Bhena योजना
3) सुकन्या Samriddhi योजना 4) लखपति Didi योजना 5) पीएम Vishwakarma योजना
6) पीएम Surya Ghar योजना
Lado Protsahan Yojana Detail View-लाडो प्रोत्साहन योजना को विस्तार में देखें
योजना | विस्तार |
---|---|
योजना का नाम | Lado Protsahan Yojana-लाडो प्रोत्साहन योजना |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा |
शुरू करने की तिथी | 1 अगस्त 2024 |
उद्देश्य | बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करना |
लाभ-पात्र | राजस्थान की बालिकाएं |
राशि | 1 lakh Rs. |
अवधि | जन्म से लेकर 21 वर्ष तक |
Table of content :
1) Lado Protsahan Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना उद्देश्य क्या है?
2) Lado Protsahan Yojana Rajasathan Me Balikaon Ke Prati Kya Badlav Layegi? लाडो प्रोत्साहन योजना से राजस्थान में बालिकाओ के प्रति क्या बदलाव लाएगी?
3) Lado Protsahan Yojana Ke Kya Labh Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना के क्या लाभ है?
4) Lado Protsahan Yojana Ke Antargat Vibhinn Charno Me Deya Rashi-लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विभिन्न चरणों में देय राशि
5) Lado Protsahan Yojana Ki Patrata Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना की पात्रता क्या है?
6) Lado Protsahan Yojana Ke Aavashyak Dastavej Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना के आवश्यक दस्तावेज क्या है?
7) Lado Protsahan Yojana Ki Prakriya Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना की प्रक्रिया क्या है?
8) Conclusion
9) FAQ
(1) Lado Protsahan Yojana Ka Uddeshya Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना उद्देश्य क्या है?
- Lado Protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य बालिका के जन्म को प्रोत्साहित करना है।
- शिशु लिंगानुपात में सुधार लाना
- संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना
- मातृ मृत्यु दर को कम करना
- बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना
- बालिकाओं का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव को बढ़ाना
- बालिकाओं की माता-पिता द्वारा जल्दी पढ़ाई छुड़वाना और जल्दी शादी करवाने में कमी लाना
(2) Lado Protsahan Yojana Rajasathan Me Balikaon Ke Prati Kya Badlav Layegi? लाडो प्रोत्साहन योजना से राजस्थान में बालिकाओ के प्रति क्या बदलाव लाएगी?
बालिका की किलकारी गूंजने पर अक्सर मां-बाप के चेहरों पर उसके पालन-पोषण और भविष्य के खर्चों की चिंता की लकीरें दिखाई देने लगती है। इन चिंताओं की वजह से ही शिशु लिंगानुपात घट रहा है। इन सारी चिंताओं को दूर करने के लिए ही मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा Lado Protsahan Yojana लाए हैं। Yojana के अन्तर्गत मातृ प्रसव को बढावा मिलेगा। इससे देश में होने वाली बालिका शिशु मृत्यु दर तथा एनिमिया के चलते मातृत्व मृत्यु दर के अनुपात घटेंगें। योजना के चलते लिगांनुपात के अन्तर में सुधार होगा। योजना के अन्तर्गत बालिकाएं विद्यालय जायेगी उनका नामांकन विद्यालयों में तेजी से बढेगा। योजना के चलते बाल-विवाह भी कम होंगे तथा माता - पिता बालिकाओं की शिक्षा को भी नहीं रोक पायेंगे।
(3) Lado Protsahan Yojana Ke Kya Labh Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना के क्या लाभ है?
- Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य की रहने वाली महिला जो बालिका को जन्म देने वाली है। उस प्रसूता महिला को जननी सुरक्षा योजना एवं राजकीय चिकित्सक संस्थानों से 1 लाख रुपए की रकम का शपथ पत्र दिया जायेगा।
- पहली छह किश्तें बालिका के माता-पिता या जो कोई अभिभावक है, उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएंगी, और सातवीं किश्त सीधे बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन भेजी जाएगी।
- राजश्री Yojana को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित करते हुए इस योजना की आगामी किश्तों का लाभ पात्रतानुसार Lado Protsahan Yojana के अंतर्गत देय होगा।
- राजश्री योजना के अंतर्गत केवल 50000 Rs. दिए जाते थे। जिसे राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित कर दिया गया है। जिससे अब बालिका के जन्म पर 1 लाख रूपए दिए जाएंगे।
(4) Lado Protsahan Yojana Ke Antargat Vibhinn Charno Me Deya Rashi-लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विभिन्न चरणों में देय राशि
- पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर पहली किश्त के रूप में 2,500 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
- बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण होने पर दूसरी किश्त 2 हजार 500 रूपए |
- राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त 4 हजार रुपए।
- राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त 5 हजार रुपए |
- राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पांचवी किश्त 11 हजार रूपए |
- राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर छठी किश्त 25 हजार रुपए
- राजकीय एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 7वीं किश्त 50 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन हस्तांतरित की जाएगी।
(5) Lado Protsahan Yojana Ki Patrata Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना की पात्रता क्या है?
- Yojana के पात्रता के तहत बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सा संस्थान अथवा जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाय) के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में होना आवश्यक है।
- इसके अतिरिक्त, प्रसूता का राजस्थान की मूल निवासी होना भी आवश्यक है।
- गर्भवती महिला की एएनसी जांच के दौरान राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र भी आवश्यक है।
- या विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते का विवरण जैसे दस्तावेज़ प्राप्त करके उन्हें चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा संधारित किया जाएगा, और पीसीटीएस पोर्टल पर इनका विवरण दर्ज किया जाएगा।
(6) Lado Protsahan Yojana Ke Aavashyak Dastavej Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना के आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- राजस्थान में निवास का प्रमाण या स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड
- बालिका के माता-पिता का जन आधार कार्ड
- बालिका के माता-पिता का जाति प्रमाण पत्र
- बालिका के माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का जिस बैंक में खाता है उस बैंक खाते की जानकारी
- बालिका की पासपोर्ट साइज फोटो
- मेल आईडी
- फोन नंबर
Read More :
1) प्रधानमंत्री Matru Vandana योजना 2) मुख्यमंत्री Rajshri योजना
3) सुभद्रा-Yojana 4) प्रधानमंत्री Awas योजना 5) पीएम Internship योजना
6) पीएम Svanidhi योजना 7) पीएम Shri योजना
(7) Lado Protsahan Yojana Ki Prakriya Kya Hai? लाडो प्रोत्साहन योजना की प्रक्रिया क्या है?
- संस्थागत प्रसव के तहत बालिका का जन्म होने के बाद प्रथम किश्त का लाभ बालिका की माता नहीं होने पर पिता के बैंक खाते में देय होगा। माता-पिता दोनों नहीं रहे तो अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन हस्तांतरण होगा।
- प्रत्येक बालिका को जन्म के समय यूनिक आईडी या पीसीटीएस आईडी नंबर सौंपा जाएगा। एक वर्ष की आयु पूरी होने और संपूर्ण टीकाकरण की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध होने के बाद, दूसरी किश्त की राशि माता-पिता या अभिभावक के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। पहली और दूसरी किश्त की राशि चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा ओजस पोर्टल के माध्यम से डीबीटी प्रणाली के तहत प्रदान की जाएगी।
- तीसरी किश्त से लेकर छठी किश्त के लाभ हेतु प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने के उपरांत संबंधित राजकीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के माध्यम से दिया जाएगा जहां बालिका अध्ययनरत है। बालिका के माता-पिता से पूर्व की किश्तों की यूनिक आईडी अथवा पीसीटीएस आईडी नंबर मांगा जाएगा इसके अलावा पृथक से कोई आवेदन नहीं करना होगा। आईडी के माध्यम से पोर्टल पर बालिका का विवरण ट्रेक किया जाएगा।
- Yojana की अंतिम किश्त के लिए बालिका के स्नातक कक्षा में प्रवेश लेने पर संबंधित दस्तावेज पोर्टल पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपलोड किए जाएंगे ताकि स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर योजना की अंतिम किश्त की राशि सीधे बालिका के खाते में ट्रांसफर की जा सके।
- Yojana का प्रशासनिक विभाग निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास होगा। प्रत्येक तीन माह में योजना की समीक्षा जिला स्तर पर संबंधित जिला कलक्टर द्वारा की जाएगी। Yojana का पर्यवेक्षण बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना की जिला टास्क फोर्स द्वारा किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन एवं सफल संचालन के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
(8) Conclusion
इस Yojana का मुख्य उद्देश्य लिंग भेदभाव को हटाना व बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना है। इसके उपरान्त इस योजना के अन्तर्गत भ्रूण हत्या व शिशु मृत्यु दर को कम करना है। व लिगानुपात में सुधार लाना है। Lado Protsahan Yojana 2024 के अन्तर्गत कन्या के जन्म के समय 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जायेगी । यह राशि उसके भविष्य को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने में सहायक होगी इससे बेटी के परिवार पर कन्या की साक्षरता व अन्य किसी प्रकार का आर्थिक बोज नही आयेगा।
(9) FAQ
Ques.1 Lado Protsahan Yojana के अंतर्गत क़िस्त विवरण।Ans. जब बेटी पहली कक्षा में दाखिला लेगी, तो उसे ₹4000 की सहायता मिलेगी। इसके बाद, जैसे ही वह छठी कक्षा में दाखिला लेगी, ₹5000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। और जब वह दसवीं कक्षा में पहुंचेगी, तो उसे ₹11000 की वित्तीय राशि प्राप्त होगी।
Ques.2 राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना कब शुरू हुई?
Ans. Lado Protsahan Yojana की शुरुआत 1 अगस्त 2024 में पूरे राजस्थान राज्य में लागू हो गई थी।
Ques.3 Lado Protsahan Yojana क्या है?
Ans. राजस्थान राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई इस Yojana में लडकियों के जन्म से लेकर 21 साल तक किस्तों में 1 लाख तक की राशि दी जाती है।
Ques.4 लाडो प्रोत्साहन योजना किस राज्य ने शुरू की है?
Ans.राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2024 को इस Yojana को शुरू किया है।
Ques.5 Lado Protsahan Yojana के लाभार्थी कौन है?
Ans.राजस्थान में रहने वाली गरीब परिवारों की बच्चियाँ इस योजना का लाभ उठा सकती है इस Yojana में बच्चियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उन्हें सही शिक्षा दिलाने के लिए वित्तीय सहायता देती है।
Ques.6 लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans.
- Lado Protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य बालिका की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है
- योजना का लक्ष्य है कि लड़कियां अपनी शिक्षा को प्राथमिक से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा तक जारी रखें।
- वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन के माध्यम से, यह Yojana उन परिवारों की मदद करती है जो अपनी बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
- यह योजना लड़कियों की शिक्षा को महत्व देकर समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।
एक टिप्पणी भेजें